छत्तीसगढ़. खुशियों और आपसी भाईचारे का त्योहार ईद-उल-फितर ग्रामीण क्षेत्र सहित देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। नमाज के लिए मस्जिदों को सजाया गया, मुस्लिम समुदाय के लोग विभिन्न मस्जिदों व ईदगाहों में पहुंचकर नमाज अदा किए। ईद पहले शुक्रवार के दिन मनाई जानी थी लेकिन शुक्रवार को चांद का दीदार नहीं होने के चलते यह शनिवार को मनाई गई। रायपुर सहित जिला मुख्यालय एवं ग्रामीण अंचलों में नमाज अदा करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रही।
यहां पर पढ़िए: http://युवती की मिली लाश हत्या की आशंका पुलिस जांच में जुटभ्
प्रधानमंत्री मोदी ने दी ईद की बधाई
- इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर देशवासियों को ईद-उल-फितर की बधाई दी।
- पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि यह दिन समाज में एकता और शांति लेकर आए। वहीं,
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी लोगों को ईद-उल-फितर की बधाई दी है।
- साथ ही उन्होंने समाज में भाईचारा और आपसी सौहार्द बढ़ने की कामना की है।
मुख्यमंत्री डा. रमन ने जनता को दी ईद की बधाई
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ईद के मुबारक मौके पर मुस्लिम समाज सहित आम जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। डॉ. सिंह ने शनिवार को जारी शुभकामना संदेश में कहा है कि रमजान के पवित्र महीने में लगातार कठोर उपवास रखने के बाद सब लोग मिलकर ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाते हैं। खुशियों का यह महापर्व सभी लोगों के लिए परस्पर प्रेम और भाईचारे के साथ सामाजिक सदभावना का पैगाम लेकर आता है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर मुस्लिम समाज और आम जनता के जीवन में तरक्की और खुशहाली की कामना की है।
जानिए इस पर्व के बारे में…
ईद उल-फ़ित्र या ईद उल-फितर (अरबी: عيد الفطر) मुस्लमान रमज़ान उल-मुबारक के महीने के बाद एक मज़हबी ख़ुशी का तहवार मनाते हैं
जिसे ईद उल-फ़ित्र कहा जाता है। ये यक्म शवाल अल-मुकर्रम्म को मनाया जाता है।
ईद उल-फ़ित्र इस्लामी कैलेण्डर के दसवें महीने शव्वाल के पहले दिन मनाया जाता है।
इसलामी कैलंडर के सभी महीनों की तरह यह भी नए चांद के दिखने पर शुरू होता है।
मुसलमानों का त्योहार ईद मूल रूप से भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्योहार है।
इस त्योहार को सभी आपस में मिल के मनाते है और खुदा से सुख-शांति और बरक्कत के लिए दुआएं मांगते हैं।
पूरे विश्व में ईद की खुशी पूरे हर्षोल्लास से मनाई जाती है।
मुख्यमंत्री शामिल हुए ईद मिलन समारोह में : मुस्लिम समाज को दी ईद की मुबारकबाद
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह दोपहर यहां मौदहापारा स्थित छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ् बोर्ड के अध्यक्ष सलीम अशरफी के निवास में ईद मिलन समारोह में शामिल हुए।
उन्होंने मुस्लिम समाज सहित सभी लोगों को ईद की मुबारकबाद दी।
अशरफी और मुस्लिम समाज के प्रमुख नागरिकों ने उनका स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने सभी लोगों के साथ ईद की बधाईयों और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मिर्जा एजाज बेग, छत्तीसगढ़ काजी मौलाना मोहम्मद अली फार्रूखी, मौलाना शमशेर खान, मौलाना शहाबुद्दीन, मौलाना फहीम अख्तर,
रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव
और रायपुर नगर (उत्तर) के विधायक श्रीचंद सुन्दरानी
सहित मुस्लिम समाज के बड़ी संख्या में नागरिकों ने एक दूसरे को बधाई और शुभकामानाएं दी।