मुख्यमंत्री की कलाई पर अभ्यास स्कूल की छात्राओं ने सजाई खुद की बनाई राखी*

webmorcha.com

*विशेष अवसर*| शिक्षा के प्रति जागरूकता से बदल रही देवार जनजाति की तस्वीर पर सीएम विष्णुदेव साय ने जताई खुशी।

*महासमुंद*. रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर शासकीय अभ्यास प्राथमिक शाला महासमुंद की छात्राओं ने अपनी सृजनात्मकता से बनाई राखी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की कलाई पर सजाई। सोमवार को प्रधान पाठक डेमेश्वरी गजेंद्र के नेतृत्व में स्कूल की छात्राएं पूर्वी देवार, भूमि देवार, नेहा देवार, पीहू बुंदेला और सारिका ढीमर मुख्यमंत्री निवास रायपुर पहुंचीं। इन छात्राओं में देवार जनजाति की बच्चियों को शामिल देख मुख्यमंत्री ने उन्हें दुलारा और स्नेह जताते हुए शिक्षा के प्रति जागरुकता से बदल रही देवार जनजाति की तस्वीर पर खुशी जताई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस प्रयास की सराहना करते हुए बच्चियों की राखी स्वीकारने पर सीएम का आभार जताया।

webmorcha.com
अभ्यास प्राथमिक शाला महासमुंद

प्रधान पाठक डेमेश्वरी गजेंद्र ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि राज्य सरकार के प्रभावी कदमों से वे बच्चे, जो कभी कबाड़ बिनते थे, अब स्कूल आकर पढ़ाई कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की कलाई पर इन बच्चियों द्वारा राखी बांधने का यह कदम सामाजिक समरसता की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश देता है। मालूम हो कि प्रधान पाठक डेमेश्वरी गजेंद्र ने ऐसे घुमंतू बच्चों को स्कूल तक लाने और उनकी पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए अपनी सैलरी का एक हिस्सा बच्चों के लिए पेंसिल बॉक्स, यूनिफार्म बेल्ट, चॉकलेट और बिस्कुट में खर्च किया, जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ा है।

यहां यह बताना जरूरी होगा कि मुख्यमंत्री की अपील पर प्रधान पाठक और उनकी शिक्षकीय टीम की अथक मेहनत के फलस्वरूप, जो स्कूल कभी कम दर्ज संख्या के चलते बंद होने की कगार पर था, वहां अब 90 से अधिक बच्चों की दर्ज संख्या हो गई है, जिनमें 20 से अधिक बच्चे देवार जाति के हैं।

ये भी पढ़ें...

webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

Demeshwari Gajendraडेमेश्वरी गजेंद्रमुख्यमंत्री की कलाई पर अभ्यास स्कूल
webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

Demeshwari Gajendraडेमेश्वरी गजेंद्रमुख्यमंत्री की कलाई पर अभ्यास स्कूल
Edit Template