Thursday, June 1, 2023
Homeकोमाखानजंगल की रखवाली कर रहे चौकीदार को हाथी ने कुचला, मौत

जंगल की रखवाली कर रहे चौकीदार को हाथी ने कुचला, मौत

बागबाहरा से रवि सेन की रिपोर्ट

बागबाहरा ब्लॉक के बकमा जंगल क्षेत्र में जंगलों की रखवाली कर रहे चौकीदार को हाथियों ने कूचल कर मार डाला। मंगलवार सुबह 11 बजे हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत है। बतादें कि ये वहीं हाथी का दल है जो कई सालों से सिरपुर के जंगलों में डेरा जमाए हुए हैं। सोमवार को सोनदादर जंगल में इन हाथियों को लोगों ने देखा था। सोमवार की रात बकमा वन परिक्षेत्र के जंगलों में 4 हाथियों का दल पहुंचा है।

http://हाथी भगाने पहुंचे लोगों को लगा करंट

जानकारी के अनुसार बकमा कक्ष क्रमांक 124 में गांव के ही चिंताराम पिता परदेशी साहू (60) जो वृक्षरोपणी सहकारी समिति में चौकीदार है। जो जंगल की रखवाली में तैनात था, अचानक बांस जंगल की ओर से हाथी का दल निकला और बुजुर्ग पर हमला कर दिया।

http://पांच महीने बाद कुमकी हाथी को जंगल की ओर किया रवाना

बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। हालांकि बागबाहरा वन अमला के अफसर कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं। लेकिन जिले में गिठित एक्सपर्ट टीम अभी तक नहीं पहुंची है।

यहां पढ़े: http://कुमकी हाथी के पीछे अफसर भर रहे जेब

इस जंगल में हर साल होती है हाथियों की आमद

चार साल से सिरपुर जंगलों में हाथियों की आमद है अब तक कई लोगों ने जान गंवा दी है।

इसके अलावा सैकड़ों एकड़ फसल को रौंदकर नुकसान पहुंचाया है।

यहां यह भी पढ़िए http://सिरपुर जंगल में 20 हाथियों का झुंड दिखा

हाथियों को यहां से खदेड़ने शासन-प्रशासन लाखों रुपए खर्च कर चुकी है।

सिरपुर क्षेत्र के ग्रामीणों ने हाथियों को खदेड़ने कई बार आंदोलन कर चुके हैं।

http://कुमकी हाथी के पीछे अफसर भर रहे जेब

सिरपुर क्षेत्र से ही हर साल बकमा जंगल होते हुए हाथियों का दल गरियाबंद जंगल की ओर जाते हैं।

यहां यह भी पढ़िए http://पत्नी के सामने पति को मार डाला

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: