जुलाई 2022 का महीना ज्योतिष गणना के मुताबिक खास माना जा रहा है। इस माह में ग्रहों का ऐसा दुर्लभ संयोग बन रहा है जब एक साथ 5 ग्रह अपनी राशि में आकर संचार करेंगे। माह के शुरुआत में बुध मिथुन राशि में आएंगे जिसके स्वामी बुध स्वयं हैं। इसके साथ ही इस महीने में शनि जो अपनी राशि कुंभ में चल रहे हैं वह अपनी ही राशि मकर में लौटकर आएंगे। गुरु अपनी राशि मीन में चलेंगे। शुक्र अपनी राशि वृष में रहेंगे। जबकि मंगल अपनी ही राशि मेष में चलेंगे। ऐसे संयोग कम ही बनता है जब एक साथ इतने ग्रह अपने-अपने घर अर्थात राशि में हों।
वृश्चिक (Scorpio) राशि के जातकों लिए जुलाई माह का पूर्वार्ध कुछ एक परेशानियों और चिंताओं को लिए रहने वाला है। इस दौरान आपका अधिकांश समय घर-परिवार से लेकर कामकाज की परेशानियों को दूर करने में बीतेगा। जुलाई माह के पहले सप्ताह में भूमि-भवन आदि को लेकर परिवार के सदस्यों से तकरार हो सकती है। स्वजनों से मनचाहा सहयोग न मिल पाने पर मन थोड़ा खिन्न रहेगा। (Scorpio) प्रेम संबंध में भी गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे और आपको अपने लक्ष्य से भटकाने की कोशिश करेंगे।
(Scorpio) आपको सीनियर से भी अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाएगा। सेहत की दृष्टि से भी यह समय सही नहीं कहा जा सकता है। मौसमी या फिर कोई पुरानी बीमारी के एक बार फिर से उभरने के कारण आपको शारीरिक कष्ट रह सकता है। जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में आपको धन संबंधी लेनदेन को लेकर अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता रहेगी। (Scorpio) इस दौरान किसी योजना में सोच-समझकर धन लगाएं। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे लोगों को सफलता के लिए अधिक परिश्रम की आवश्यकता रहेगी।
तुला राशि को जुलाई माह में कारोबार के लिहाज से रहेगा श्रेष्ठ
(Scorpio) राजनीति से जुड़े लोगों को इस दौरान पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना चाहिए,अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है। माह के मध्य में आपको किस्मत का साथ मिलना शुरु होगा और इस दौरान रोजी-रोजगार को लेकर मनचाही सफलता मिलेगी। (Scorpio) व्यवसाय में आ रही अड़चनें दूर होंगी। सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों के माध्यम से लाभ होगा। नौकरीपेशा लोगों की आय के नए स्रोत बनेंगे। भूमि-भवन के क्रय-विक्रय का सपना पूरा होगा। धार्मिक गतिविधियों में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा।
(Scorpio) समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। जुलाई माह में आपको अपने प्रेम अथवा वैवाहिक संबंध को मजबूत बनाए रखने के लिए अपने पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी करने से बचना होगा। (Scorpio) किसी भी गलतफहमी को दूर करने के लिए विवाद की बजाय संवाद का सहारा लें। खान-पान और दिनचर्या सही रखें।
उपाय: (Scorpio) रोजाना हनुमत उपासना और बजरंग बाण का पाठ करें।