मामला मप्र के टीकमगढ़ जिले का
टीकमगढ़।
- सड़क हादसे में मृत शव को टीआई ने पैर से टटोल कर देखा जिंदा है मुर्दा।
- यह मामला मप्र के टीकमगढ़ जिले का है। इसका वीडियो भी वायरल हुआ।
- हालांकि, टीआई ने इस वीडियो का गलत अर्थ निकालने की बात कह रहे हैं।
- जानकारी के अनुसार अपने रिश्तेदारों को शादी का कार्ड बांटने जा रहे मोटर साइकिल सवार दो लोगों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। दोनों की मौत हो गई।
- घटना चोरटानगा तिराहे की है। लोगों ने जब सड़क पर दोनों के शव पड़े देखे तो पुलिस को सूचना दी।
- मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने अपने पैर से टटोला कि युवक जिंदा है या मुर्दा।
उनका यह वीडियो वायरल हो गया। - मामले में थाना प्रभारी बैजनाथ शर्मा का कहना है कि शव पर पैर नहीं रखा।
- शव के पास किसी वाहन के टायर के निशान समझ में आ रहे थे।
जिसे पुलिसकर्मियों को पैर से बता रहा था। - वीडियो का गलत मतलब निकाला जा रहा है।
- पुलिस के अनुसार मृतकों की शिनाख्त मूलचंद चढार निवासी बुधवाहा तथा पवन चढार निवासी कारी टोरन मडावरा जिला ललितपुर के रूप में की गई।