धान में शॉटेज से जूझ रहे खरीदी प्रभारी इधर, बीच रास्ते से ही गायब हो रही धान की बोरी!

धान

महासमुंद। जिले में धान खरीदी संपन्न हो चुकी है, तकरीबन जिले के किसानों को उनके धान का पैसा भी उनके खाते में आ चुका है। लेकिन, राज्य शासन की इस व्यवस्था को जिम्मेदारी से निर्वहन कर रहे धान खरीदी प्रभारियों को जद्दोजहद करना पड़ रहा है। इसलिए कि धान खरीदी केंद्र से धान उठाव होने के बाद उन्हें शॉटेज की समस्या से जुझना पड़ रहा है। इसी तारतम्य में आज बसना-पिथौरा ब्लॉक से एक बड़ा खुलासा सामने आया है। जहां धान उठाव के बाद बीच रास्ते में ही धान की बोरी गायब हो रही है। जिसका सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के साथ ही इस क्षेत्र के खरीदी प्रभारियों ने लिखित शिकायत थाने में दी है।

बता दें, बसना ब्लॉक के किरचुंडी से सरकारी धान लोड कर महासमुंद संग्रहण केंद्र के लिए निकला था। लेकिन ट्रक चालक ने बीच रास्ते में ट्रक को रोक दी और पिथौरा के मेमरा गांव के होटल संचालक चमरू यादव के होटल में ट्रक चालक ने सरकारी धान को विक्रय कर रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। इसकी जानकारी लोगों ने पिथौरा SDM को भी दी है।

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि ट्रक से बेधड़क धान उतार रहे हैं। इसकी शिकायत धान खरीदी प्रभारियों ने पिथौरा पुलिस को दी है, इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।

खरीदी प्रभारियों ने पुलिस को ेदिया लिखित शिकायत
खरीदी प्रभारियों ने पुलिस को दिया लिखित शिकायत

धान खरीदी प्रभारी हैं परेशान

जिले के धान खरीदी केंद्र प्रभारी इस समय परेशान हैं, इसलिए कि धान खरीदी केंद्र से उठाव होने के बाद प्रति ट्रक 5 से 6 क्विटल धान की शॉटेज लगातार मिल रही है। जबकि प्रभारियों का कहना है कि धान में बराबर नमी चेक कर धान खरीदी की गई है लगातार शॉटेज की समस्या से वे बेहद परेशान हैं। खरीदी प्रभारियों ने बताया कि उन्हें पहले ही शक था कि बीच रास्ते में ट्रक चालाक धान गड़बड़ी कर रहे हैं इस खुलासे के बाद उन्हें अब पूर्ण वि्रश्वास हो चला है कि इन्हीं लोगों द्वारा शॉटेज की समस्या को सामने ला दिए हैं।

यहां उतरता है चोरी का माल

ग्रामीणों के अनुसार मेमरा गांव के होटल में लंबे समय चोरी का माल खपाने यहां ट्रकों का रूकना होता है। लोगों ने इसकी कड़ी जांच की मांग की है।

मेमरा गांव के होटल संचालक
मेमरा गांव के होटल संचालक

Weekly Horoscope (04 to 10 march): मार्च के पहले सप्ताह में इन राशियों को मिलेगा किस्मत का साथ

ये भी पढ़ें...

Edit Template