महासमुंद विधायक डॉ विमल चोपड़ा ने ग्राम खरोरा में आयोजित मानसगान रामायण में सम्मिलित होकर भगवान् श्री रामचंद्र जी के प्रतिमा में दिया जलाकर पूजा अर्चना किया
विधायक डॉ विमल चोपड़ा ने आयोजित मानसगान में मानसप्रेमियों एवं उपस्थित ग्रामीणजनों से कहा की मानसगान की कथा एक ऐसी कथा है जो हम समस्त मानव जीवन को यह प्रेरणा देती है कि जिस तरह भगवान् श्री रामचंद्रजी अपने सिधांत अपने आप में समाहित रखा था ठीक उसी तरह हमें भी अपने जीवन को एक नेक पुरुषार्थ के रूप में आगे बढ़ाना चाहिए।
विधायक डॉ चोपड़ा ने आगे कहा की भगवान श्री रामचंद्रजी जिस कठिनाइयों एवं संघर्षो से अपने जीवन में आने वाले सभी बाधाओं को पार किया था जिन्होंने 14 वर्ष के वनवास से लेकर रावन जैसे राक्षसों को मारकर एक अतुलनीय ख्याति को प्राप्त किया, उसी प्रकार हमे भी कर्म करने का प्रयास करना चाहिए
उन्होंने आगे बताया की भगवान् के इस उद्देश्य कायम रखने के लिए हमें आज जो समाज में जीता जागता रावण जैसे कपटी एवं समाज को प्रदूषित करने वाले उन समस्त कुकर्मो को ख़त्म करना होगा जिनसे हमारा यह मानव जीवन, समाज और क्षेत्र उज्वल होगा। जिनसे यह क्षेत्र जन और जीवन आगे चलकर एक निश्चित राह एवं उन्नति को प्राप्त कर सकता है।
विधायक डॉ चोपड़ा ने इस अवसर पर ग्रामीनजनों एवं उपस्थित मानसप्रेमियो को रामनवमी और आयोजित रामायण के लिए हार्दिक बधाई एवं सुभकामनाएं दी
इस अवसर पर ग्राम के किशन चंद्राकर, गणेश सेन, डेरहा धीवर, परमानन्द चंद्राकर, ज्ञानिक यादव, गावस्कर मानिकपुरी, हेमलाल सेन, खेलन चंद्राकर, महेश, यादव, चमन मानिकपुरी, हेमू चंद्राकर उपस्थित रहे।