नई दिल्ली. प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर और जायरा वसीम स्टारर फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. सोनाली बोस के निर्देशन में बनी फिल्म से प्रियंका चोपड़ा करीब 3 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं. ट्रेलर में रोमांस, इमोशंस और फैमिली लव को दिखाया गया है. द स्काई इज पिंक मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी की जिंदगी पर आधारित है, जो कि पल्मनरी फाइबरोसिस से ग्रसित थीं. प्रियंका फिल्म में अदिति चौधरी और फरहान अख्तर निरेन चौधरी के रोल में दिखेंगे. दोनों पति-पत्नी बने हैं, जायरा उनकी बेटी के रोल में नजर आएंगी.
यहां पढ़ें : http://आज ही के दिन अमेरिका को मिला था सबसे बड़ा आतंकी घाव, जानिए क्या थी घटना
ट्रेलर की शुरुआत जायरा वसीम की आवाज से होती है जो अपने माता-पिता (प्रियंका चोपड़ा-फरहान अख्तर) की ट्रैजिक लव स्टोरी के बारे में बताती है. दोनों की लव लाइफ में यूटर्न उनकी बेटी जायरा के जन्म के बाद आता है. जायरा को गंभीर बीमारी है. बेटी को बचाने की जद्दोजहद है, जिसकी वजह से प्रियंका-फरहान में खूब भी होती है. फिल्म एक रोलर कोस्टर राइड है जो कि फैमिली लव और इमोशन से भरपूर है. बता दें कि ‘द स्काई इज पिंक’ सिनेमाघरों में 11 अक्टूबर को रिलीज होगी. देखिए ट्रेलर-
यहां देखिए वीडियो:
http://वेश बदलकर 81 साल का बुजुर्ग बन गया 32 साल का युवक, CISF ने एयरपोर्ट पर दबोचा
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks