बिलासपुर। ट्रिपल तलाक को लेकर देश में कानून बन गया, लेकिन अभी इस कानून से खिलवाड़ करने में लोग लगे हुए हैं। बतादें यह करतूत एक शिक्षक ने की है, उसने कोर्ट परिसर में ही तलाक..तलाक…तलाक बोलकर अपनी पत्नी को तलाक दिया है। मामला कोरबा के रामपुर इलाके का है। महिला ने दहेज प्रताड़ना की शिकायत पर कोर्ट में सुनवाई होने वाली थी, इसी दौरान महिला का पति भी कोर्ट पहुंच गया और अपने पत्नी से जमकर विवाद किया। पति ने उसके खिलाफ मामले की शिकायत को वापस लेने दबाव डाला। इसके बाद कोर्ट में शिक्षक ने अपनी पत्नी को भला-बुरा कहना शुरू कर दिया।
http://मंत्री सिंहदेव ने अजीत जोगी से मांगी माफी, कहा आहत हुई तो मै दुख व्यक्त करता हूं?
पति का नाम नियाज खान है, जो शिक्षक है। इस दौरान पति ने उसे कोर्ट परिसर में ट्रिपल तलाक कर दिया। महिला ने आरोप लगाया है कि पति उसे लगातार दहेज को लेकर प्रताड़ित कर रहा है। इस मामले में कोर्ट में मामला चल रहा है। महिला का कहना है कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। महिला की शिकायत के बाद मामला कोर्ट में है। तीन तलाक कह कर पति ने महिला से सारे रिश्ते खत्म करने की बात कही।
http://PKL : बंगाल और तमिल की भिड़ंत आज, जानिए प्वाइंट्स टेबल में दोनों टीमों की स्थिति
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks