होम

चार महीने से जेसीबी चोरी कर चला रहा था युवक, पुलिस की मुस्तैदी से पकड़ा गया 

खल्लारी/ खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम सोरम सिंघी में चोरी के जेसीबी संहित आरोपी युवक को खल्लारी पुलिस ने पकड़ा है। वहीं जेसीबी (सोल्ड) की कीमत करीब 15 लाख रुपए आंकी गई है। खल्लारी थाना से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार 11 जुलाई को शाम, मुखबीर के सुचना पर जेसीबी को ग्राम पाली चौक से जब्त किया  गया।
आरोपी युवक रोशन ध्रुव (18) पिता महेत्तर लाल ध्रुव को गांव सिंघी से पूछताछ करने थाना लाया गया। जहां पुछताछ से जेसीबी चोरी का मामला सामने आया।

चार महीने से चोरी कर चला रहा था

आरोपी व्दारा की चोरी कि गई, पीले रंग की जेसीबी बिना नंबर का था। जिस जेसीबी को आरोपी ने आरंग थाना क्षेत्र से चार महीने पहले ग्राम रसनी से चोरी कर लाया था। जिसे वह अपने पास रख कर लगातार काम कर रहा था।

इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 41(1+4), 379 के तहत कार्रवाई रिमांड में पुलिस ने लिया है।
बताया जा रहा है कि केरोसिन चोरी के मामले में जांच करने खल्लारी प्रधान आरक्षक कृपाराम साहू सिंघी गांव पहुंचे थे, जहां लोगों ने बताया कि एक युवक बिना नंबर के जेसीबी कई महीनों से इस क्षेत्र में चला रहा है।
सूचना पर पहुंचे पुलिस ने युवक से पूछताछ किया जवाब सही नहीं मिलने पर जेसीबी को जब्त कर युवक को थाने तक लाया। जहां पर युवक ने चोरी करना स्वीकार किया।
कार्रवाई पर खल्लारी थाना से सहायक उपनिरीक्षक भागवत ठाकुर, प्रधान आरक्षक कृपा राम साहू, जितेन्द्र ध्रुव, कमल साहू, रामकिशुन ध्रुव, संजय ध्रुव संहित आदि जवानों ने चोरी के इस मामले पर धर पकड़ की कार्रवाई में सराहनीय योगदान निभाया हैं।

ये भी पढ़ें...

webmorcha

आपका मित्र कितना विश्वासपात्र, कितना झूठा? 6 संकेतों से करें स्वार्थी दोस्त की पहचान, इन 6 संकतों से पहचान सकते हैं कि आपका दोस्त

the police was arrested with promptness.The youth was being stolen by JCB for four monthsचाेरीछत्तीसगढ़जेसीबीमहासमुंद
Verified by MonsterInsights