बुंदेली। बुंदेली चौकी अंतर्गत ग्राम बेल्डीही में पुलिस ने छापामारी करते हुए ओडि़शा ब्रांड की शराब जब्त की है। आरोपी बनमाली यादव जो लंबे समय से ओडिशा से शराब लाकर इस क्षेत्र में सप्लाई कर रहा था, पुलिस को सूचना मिली मिली थी लेकिन रंगे हाथ पकड़ से बाहर था। पुलिस निगरानी करते हुए आरोपी के पास से 80 पाउच ओडिशा ब्रांड के शराब जब्त कर गिरफ्तार किया है।
- इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी विजय मिश्रा और उनके स्टाप के सिपाही का योगदान रहा