रायगढ़। चार दिन पहले स्कूल से घर वापस लौट रही युवती पर बाइक सवार ने एसिड नहीं बल्कि मोहनी जल फेंका था। जल को फेकने का मकसद युवती को अपने प्यार में बांध सकें। युवक ने इस जल को बनाने के लिए तंत्र क्रिया करने वाले बाबाओं के पास बनवाया था। युवक पहले भी मोहनी जल युवती के उपर फेक चुका था लेकिन कोई असर नहीं हुआ तो वह बाबाओं को बोलकर स्ट्रांग मोहनी जल तैयार करवाया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसने खुद पुलिस के समक्ष इस बात का खुलासा किया है।
पढ़िए पूरी घटनाक्रम
पुसौर थाना शंकरपाली के छात्रा शुक्रवार को 12 वीं कक्षा एडमिशन करवाने जतरी स्कूल गई थी।
दोपहर घर वापसी के दौरान पीछे से बाइक में सवार होकर एक युवक आया और उसके चेहरे में कुछ केमिकल फेंक दिया था।
जिससे युवती गंभीर रूप से झुलस गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था।
वहीं युवती की चीख सुनकर मौके पर आसपास के लोग आए और उसके परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई।
युवती को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।
इस मामले में युवती ने पुलिस के समक्ष बयान दिया था कि आरोपी जतरी का ही रहने वाला लीलाधर निषाद पिता आरपी लाल निषाद 28 है, जो कि युवती के साथ जतरी स्कूल में पांचवी तक पढ़ा था।
यहां पढ़े: http://एक मेडिकल ऐसा जो 10 साल से पॉलीथिन का कर रहा बहिष्कार
इसके बाद पढ़ाई छोड़कर रोजी-मजदूरी करने लगा। वहीं जब भी वह युवती को देखता तो कमेंट्स पास करता था।
साथ ही अपने प्यार का इजहार करता था, लेकिन युवती उसकी बातों को अनदेखा कर उसे भाव नहीं देती थी।
जब आरोपी युवती को हासिल नहीं कर पा रहा था उसने मोहनी जल का सहारा लिया।
अब पुलिस गिरफ्त में आरोपी
छात्रा की बयान के बाद पुलिस आरोपी को पकडऩे घटना की रात को ही जतरी गांव पहुंची थी,
जहां आरोपी पुलिस को नहीं मिला।
वहीं आरोपी के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह नंदेली के सारडामाल गांव अपनी भांजी के शादी में गया है।
यहां पर पढ़िएhttp://दो बाइक सवारों ने 12 वीं की छात्रा के उपर फेका एसिड
इसके बाद पुलिस सारडामाल गांव पहुंची और आरोपी को वहां से पकड़ा।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि इस घटना को उसने अकेले ही अंजाम दिया है।
नहीं भूल पा रहा था पहला प्यार
आरोपी ने पुलिस के को बताया कि वह छात्रा से बेहद प्यार करता है।
हासिल करना चाहता था, लेकिन युवती उसे लिप्ट नहीं दे रही थी।
पुलिस को आरोपी ने बताया बताया कि शादीशुदा होने के बाद भी वह अपने पहले प्यार को नहीं भूल पा रहा था।
ऐसे में उसने गांव के तंत्र-मंत्र साधना करने वाले बाबा से मोहनी जल बनवाया।
आरोपी ने बताया कि पूर्व में ही एक बार युवती के ऊपर फेंक चुका है। लेकिन कोई असर नहीं हुआ था।
थाना पुसौर टीआई जायसवाल ने खबर की पुष्टि की है।