होम

 छत्तीसगढ़ में 2-3 अक्टूबर को होगी बारिश, IMD का अलर्ट, रायगढ़, जशपुर में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की संभावना

webmorcha

रायपुर। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है. विभाग की मानें तो कई जिलों में गरज चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ प्रदेश के रायगढ़ और जशपुर जिले में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश और वज्रपात होने की संभावना है.

साथ ही कोरबा, जांजगीर में एक-दो स्थानों पर अति भारी से सीमांत भारी वर्षा और वज्रपात होने की संभावना है. इन जिलों के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं सरगुजा, बलरामपुर में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश और बज्रपात होने की संभावना है. इसके अलावा बलौदाबाजार और बिलासपुर में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश गरज चमक होने की संभावना है.

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि

स्काईमेंट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, बिहार, झारखंड, दक्षिणपूर्व उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण कोंकण और गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। , तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक और केरल।

पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, विदर्भ और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है।

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Verified by MonsterInsights