नई दिल्ली। 10 साल के रिहान कोहार के तूफानी शानदार दोहरे शतक (210 रन, 136 गेंद, 27 चौके और 11 छक्के) और यथार्थ शर्मा की शानदार गेंदबाजी (4/42) की बदौलत जेबी स्पोर्ट्स ने कुलदीप दीवान अकादमी को 147 रन से अंडर-13 इन्विटेशन क्रिकेट टूर्नामेंट में फ्लोरन्स मैदान पर हराया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए जे बी स्पोर्ट्स की टीम ने निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट पर 339 रन बनाये जिसमे रिहान कोहार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 210 और आरव ने 32 रन की पारी खेली। कुलदीप दीवान अकादमी के लिए कुश गौर ने चार और कुणाल बरुआ ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में कुलदीप दीवान अकादमी की टीम 35.5 ओवर में 192 रन बनाकर आउट हो गयी जिसमे पूर्व कुमार ने 100 रनों की पारी खेली। जे बी स्पोर्ट्स के लिए यथार्थ शर्मा ने चार, विम्मी ने दो और चंद्रेश ठाकुर ने दो विकेट लिए।(वार्ता)
छत्तीसगढ़: फर्जी वेबसाइट बना लोगों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश
छत्तीसगढ़: ये VIDEO वायरल होते ही नाबालिक ने की खुदकुशी…कलाई काट कर उठाया आत्मघाती कदम मौत
जानिए आज देश के सराफा वायदा मार्केट में कितनी हुई सोने-चांदी की कीमत
रायपुर: एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम मर्डर, एक बच्चा बाल-बाल बचा
रायपुर: सेंट्रल GST ने 3 कंपनियों की 51 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी, 2 गिरफ्तार
[…] 10 साल के इस बालक ने जड़ा 27 चौके और 11 छक्के, … […]