beautiful lady: कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) अपने बोल्ड अंदाज (Bold Looks) से सोशल मीडिया का पारा हाई किए रहती ही हैं. उनकी एक-एक तस्वीर देख सोशल मीडिया यूजर्स का दिल मचल उठता है. लेकिन हसीना हर बार अपने लुक से खलबली मचाती ही रहती हैं.

कभी बिकिनी पहन पानी में उतर जाती है ये हसीना तो कभी पूल किनारे दिखाती हैं मदमस्त अंदाज. जिस पर हर कोई फिदा है. हर बार कश्मीरा की दिलकश अदाएं फैंस का दिल चुरा ही ले जाती हैं.

खास बात ये है कि हसीना 50 साल की हो चुकी हैं लेकिन इस उम्र में भी उनका वही जलवा बरकरार है जो सालों पहले था और हर बार दिल की धड़कन को अपने ग्लैमरस लुक (Bold Looks) से बढ़ा ही देती हैं और उनके चाहनवाले उन्हें एकटक देखते ही रह जाते हैं.
5 दिसबंर से शुक्र की दशा इन राशि वालों को मिलेगी शानदार सफलता

हालांकि, कश्मीरा (Kashmera Shah) को उनके बोल्ड लुक (Bold Looks) पर नेगेटिव कमेंट कर खूब ट्रोल किया जाता है. लेकिन, एक्ट्रेस किसी बात की परवाह नहीं करतीं. वो वही करती हैं जो उन्हें पसंद आता है और जो वो करना चाहती हैं. हाल ही में वो अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर भी छाई रही थीं.

इस उम्र में भी कई किलो वेट लॉस करके कश्मीरा (Kashmera Shah) ने सभी के होश उड़ा दिए. बीच में उनका वजन काफी बढ़ गया था लेकिन लॉकडाउन में उन्होंने वजन कम करने की ठानी और एक बार फिर कश्मीरा की कायापलट हो चुकी है और उन्हें देखकर लोगों को यकीन करना मुश्किल हो जाता है.