वैसे तो आए दिन सोशल मीडिया पर सांपों के कई सारे Video सामने आते रहते हैं, लेकिन सोचिए कि कोई महिला अपने बिस्तर पर सांपों के साथ लेट जाए और उनके साथ खेले, उनको लेकर बाहर ले जाए, उनको अपने गले में लिपटा ले तो यह शायद बहुत ही हैरानी भरा मामला होगा. लेकिन एक ऐसा ही Video सामने आया है जिसमें यह सब एक साथ दिख रहा है.
एक साथ अनेक सांप दिख रहे
दरअसल, Instagram पर कई ऐसे Video रेखा रानी नामक हैंडल पर मौजूद हैं. इसमें दिख रहा है कि एक महिला इन सांपों के साथ खेलती हुई नजर आ रही है. चौंकाने वाली बात यह भी है कि महिला जिस भी वीडियो में सांपों के साथ दिख रही है, उसमें उसके साथ एक साथ कई सांप दिख रहे हैं. कभी वह सांपों के साथ अपने बिस्तर पर नजर आती है, कभी वह उनके साथ बाहर खेलती हुई नजर आती है. इतना ही नहीं कई बार उनके साथ लिपटी हुई दिख जाती है.
इस Weekly वृष, मिथुन, धनु, कुंभ, मीन के लिए गोल्डन वक्त
ब्लेक रंग के खतरनाक जहरीले सांप
महिला के लिए यह बहुत ही आम बात लग रही है लेकिन यह नजारा जो भी देखेगा वह शायद डर जाएगा. Video को Instagram पर इसी हैंडल से शेयर किया गया है. इसके अलावा भी महिला ने अपने और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. जिसमें वह सांपों के साथ खेलती नजर आ रही है. महिला को कुर्सी पर बैठे देखा जा रहा है. इस दौरान दो काले रंग के खतरनाक जहरीले सांप उसकी गर्दन से लिपटे नजर आ रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
लेडी को नुकसान नहीं पहुंचा रहे
जैसे ही महिला के कुछ Video सोशल मीडिया पर वायरल हुए, लोग जमकर कमेंट करने लगे. लोगों का कहना है कि यह सभी पालतू सांप हैं और महिला ने इन सांपों को पाल रखा है, इसलिए महिला को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं. वहीं कुछ लोगों को यह समझ नहीं आ रहा है कि एक साथ इतने सांप कैसे पाले जा सकते हैं.