प्लेइंग-11 में हो सकता इस खूंखार बॉलर की एंट्री!: गुजरात के खिलाफ CSK में हो सकता है बड़ा बदलाव

प्लेइंग-11 CSK vs GT IPL 2024

प्लेइंग-11 CSK vs GT IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को IPL 2024 के ओपनिंग मैच में हराकर टूर्नामेंट का आगाज किया. अब टीम का सामना गुजरात टाइटंस से है. गुजरात ने भी जीत के साथ इस टूर्नामेंट का आगाज किया है. शुभमन गिल की गुजरात ने मुंबई को हराया था. अब शुभमन के सामने ऋतुराज गायकवाड़ की चुनौती है. चेन्नई सुपर किंग्स का एक खूंखार बॉलर फिट होकर मैदान में वापसी को तैयार है. इस गेंदबाज ने पिछले सीजन में कमाल की गेंदबाजी करते हुए खूब गिल्लियां उड़ाई थीं. ऐसे में गुजरात के खिलाफ प्लेइंग-11 में मौका दिया जा सकता है.

गदर मचाने को तैयार पथिराना

प्लेइंग-11 CSK vs GT IPL 2024: श्रीलंका के तेज गेंदबाज माथीशा पथिराना मैदान पर धमाल मचाने को तैयार हैं. मथिराना हैमस्ट्रिंग का शिकार हो गए थे, जिसके चलते वह चेन्नई के पहला मैच नहीं खेल पाए थे. अब वह खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं. ऐसे में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में उन्हें चेन्नई की प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. हालांकि, उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में भी मौका दिया जा सकता है. प्लेइंग-11 धोनी ने पिछले सीजन में ऐसा किया था. बता दें कि पथिराना डेथ ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हैं.

Aaj Ka Panchang: 26 मार्च 2024: जानें मुहूर्त और शुभ समय

प्लेइंग-11 CSK vs GT IPL 2024
प्लेइंग-11 में हो सकता इस खूंखार बॉलर की एंट्री!: गुजरात के

पिछले सीजन मचाया था तहलका

प्लेइंग-11 CSK vs GT IPL 2024: पिछले साल MS धोनी की कप्तानी में खेलते हुए पथिराना ने CSK को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. 21 वर्षीय इस पेसर को हाल ही में बांग्लादेश-श्रीलंका T20 सीरीज के दूसरे मैच के दौरान लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया था. हैमस्ट्रिंग  इंजरी के चलते पथिराना सीरीज का अंतिम मैच नहीं खेल पाए था. पथिराना ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2023 IPL में 12 मैचों में 8 की इकॉनमी रेट से 19 विकेट चटकाए थे. वह इस सीजन में चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे के बाद तीसरे गेंदबाज थे.

किसकी जगह मिलेगा मौका?

प्लेइंग-11 CSK vs GT IPL 2024: देखने वाली बात यह है कि अगर पथिराना को प्लेइंग-11 में शामिल किया जाता है तो वह किस से रिप्लेस करेंगे, क्योंकि पहले मैच में मुताफिजुर रहमान ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 29 रन देकर यह विकेट चटकाए थे. ऐसे में ऋतुराज पथिराना को प्लेइंग-11 में शामिल करना हैं या नहीं, देखना दिलचस्प होगा. पथिराना के आईपीएल स्टैट्स देखें तो उनके नाम 14 मैचों में 21 विकेट हैं, जिसमें से 19 विकेट 2023 में 12 मैच खेलते हुए झटके थे.

April 2024: अप्रैल में नवरात्रि, रामनवमी समेत आएंगे ये बड़े पर्व, ये रहे तिथि

बैटर

बैटर्स में शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड और साई सुदर्शन को लिया जा सकता है।

शुभमन गिल बेहतरीन बल्लेबाज हैं। पिछले सीजन ऑरेंज कैप मिली थी। इस सीजन पहले मैच में 31 रन की पारी खेली। चेन्नई के मैदान पर बड़ी पारी की उम्मीद है।

ऋतुराज गायकवाड को लिया जा सकता है। लय में नजर आ रहे हैं। चेपॉक के मैदान पर 9 मैच में 2 अर्धशतक जमाए।

साई सुदर्शन पिछले सीजन टीम के तीसरे टॉप स्कोरर थे। सुदर्शन ने महज 8 मैचों में 362 रन बनाए थे। वहीं, इस सीजन भी पहले मैच में टॉप स्कोरर रहे। साई सुदर्शन चेन्नई से ही हैं। चेपॉक घरेलू मैचों में उनका होमग्राउंड है।

ऑलराउंडर

ऑलराउंडर्स में अजमतुल्लाह ओमरजई, रवींद्र जडेजा, राशिद खान और रचिन रवींद्र को लिया जा सकता है।

अजमतुल्लाह ओमरजई ने पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया। भारतीय पिचों की समझ है। नवंबर 2023 में भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप में भी अफगानिस्तान की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था।

रवींद्र जडेजा शानदार ऑलराउंडर हैं। पिछले सीजन 16 मैचों में 20 विकेट लिए थे। बल्लेबाजी करते हुए बड़े शॉट्स भी लगा लेते हैं। पिछले मैच में 17 बॉल पर 25 रन बनाए थे।

राशिद खान ने MI के खिलाफ भले ही विकेट नहीं लिया, लेकिन सबसे ज्यादा किफायती रहे। राशिद पिछले सीजन लीग के दूसरे टॉप विकेट-टेकर थे। उन्होंने कुल 27 विकेट लिए थे। कई बार जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। बड़े शॉट्स लगाना जानते हैं। चेन्नई की स्पिन फ्रेंडली पिच पर शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।

रचिन रवींद्र IPL में दूसरा ही मैच खेलेंगे। RCB के खिलाफ पहले मैच में मात्र 15 गेंद में 246.67 की स्ट्राइक रेट से 37 रन बनाए थे। गेंदबाजी भी कर लेते हैं।

https://www.facebook.com/webmorcha

26 मार्च आज का अंक ज्योतिष: जानें मंगलवार को आपका लकी नंबर और शुभ रंग कौन सा होगा

ये भी पढ़ें...

Edit Template