Wednesday, June 7, 2023
Homeदेश/विदेशइस सिंगर की ऐसी दरियादिली, खाना खाया 5600 का और वेटर को...

इस सिंगर की ऐसी दरियादिली, खाना खाया 5600 का और वेटर को टिप्स दिया 1.4 लाख!

नई दिल्ली। हॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर और कलाकार डॉनी वॉलबर्ग (Donnie Wahlberg) ने अपने नए साल को यादगार बनाने कुछ ऐसा कर दिया कि पूरी दुनिया उनकी वाहवाही कर रही है। सोशल मीडिया पर उनकी दरियादिली का कहानी वायरल हो रहा है। बतादें डॉनी ने एक रेस्टोरेंट वेट्रेस को 2020 डॉलर(भारतीय करंसी में 1.4 लाख रुपए) की टिप्स दिए हैं। इस बात का खुलासा डॉनी की पत्नी जेनी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी है।

यहां पढ़ें : इंडिया में जल्द आ रही दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानिए कीमत और खासियत

उन्होंने एक फोटो शेयर कर प्रत्येक लोगों को दरियादिली का एक बड़ा उदाहरण दिया है। यह फोटो एक बिल की है, जिसके अनुसार डॉनी ने $78 डॉलर (भारतीय करंसी में 5600 रुपए) के बिल पर यह टिप्स दी है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह लेटेस्ट इंटरनेट ट्रेंड 2020 टिप चैलेंज का हिस्सा है। यह एक ऐसा चैलेंज है जो सोशल मीडिया पर 2018 में काफी छाया रहा. इस चैलेंज में किसी भी जगह 100 प्रतिशत पैसे टिप में देकर कई सेलेब्स ने दरियादिली की मिसाल पेश की थी. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि डॉनी ने एक बार फिर इस बेहतरीन चैलेंज की शुरुआत कर दी है।

वृष, कर्क, कुंभ के लिए गोल्डन समय, मेष, सिंह, वृच्चिक राशि रहे अलर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: