आंध्रप्रदेश। दुनिया कहां से कहां पहुंच चुका है। लेकिन आज भी धर्म के नाम पर छूआछूत जारी है। ऐसे ही उदाहरण आंध्रप्रदेश के गांव अनंतवराम में देखने को मिला है। यहां तेलगु देशम पार्टी के नेताओं ने वाईएसआरसीपी पार्टी के विधायक वुंदावल्ली श्रीदेवी को गणेश भगवान के पंडाल में जाने से रोक दिया। जबकि आंध्रप्रदेश में वाईएसआरसीपी की सत्ता है। ऐसे में इस राजनीतिक घमासान में आज भी समुदाय के नाम राजनीतिकरण किया जा रहा है।
http://भारतीय वायुसेना को मिला घातक हेलिकाप्टर, दुश्मन के छूट जाएंगे पसीने
वह भी दलित महिला है, जिन्हें जनता ने चुनकर अपना नेता बनाया है, उस समय लोगों ने जात-पात छोड़कर लोकतंत्र में हिस्सा लिया था। लेकिन राजनीतिक रोटी सेकने वाले लोग आज भी इस तरह के हथकंडा उठाकर धर्म को शर्मशार कर रहे हैं। एएनआर् ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें महिला विधायक को चारों ओर से दबंगों ने घेर रखा है, साथ ही एक पुलिस को लोग धक्का देते हुए नजर आ रहे हैं।
#WATCH Guntur: TDP leaders stop YSRCP MLA Vundavalli Sridevi from entering a Ganesh Pandal in Ananthavaram village, allegedly because she belongs to Dalit community. #AndhraPradesh (02.09.19) pic.twitter.com/X0o1QYg9Px
— ANI (@ANI) September 3, 2019
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks