धरसींवा. पिकनिक मनाने गए तीन युवक खारुन नदी के तेज बहाव में बह गए। एक युवक को ग्रामीणों ने बचा लिया, वहीं दो युवकों का अब तक कोई पता नहीं चला है। बतादें कि रायपुर राजधानी से तीन युवक पिकनिक मनाने धरसीवां के मुरेठी खारुन नदी तट पर गए हुए थे। इस दौरान युवक नदी में उतरे, लेकिन, नदी में तेज बहाव होने के कारण बह गए, युवकों को डूबता देख मछली पकड़ रहे एक ग्रामीण बचाने के लिए नदी में कूद गया और एक युवक को बाहर निकाला। लेकिन दो युवक इरशाद पिता मोहम्मद इरशाद खान (32) तथा सुनील दास पिता कृपालदास (35) निवासी देवेंद्र नगर रायपुर का डूबने के बाद कहीं पता नहीं चल पाया.
यहां पढ़ें : http://देश के उत्तरी राज्यों में बारिश का कहर, 38 की मौत, दिल्ली में यमुना खतरे के निशान पर
खबर मिलते ही धरसींवा पुलिस सरपंच सहित होमगार्ड, गोताखोर पहुंचे। तत्काल रेस्क्यू शुरू किया गया, लेकिन अंधेरे होने के कारण तलाशी में अड़चन आई, हालाकिं देर रात एक युवक का शव मिला है. रेस्क्यू जारी है. मुरेठी खारुन नदी तट पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद हैं। एक युवक को ढूंढने आज सुबह से पुन: रेव्यस्क्यू किया जा रहा है।
http://जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय ने गाया ‘गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा’ गाना, देखिए वायरल VIDEO
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks