होम

Lok Sabha: लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की BJP की लिस्ट जारी, PM मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे

webmorcha.com

BJP Candidates List 2024: लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने की कोशिश में बीजेपी ने आज अपने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में कई मौजूदा सांसदों के नाम काट दिए गए हैं. जबकि कई नए चेहरों को मौका दिया गया है. कुछ सीटों पर उम्मीदवारों की अदला-बदली गई है. अपने 400 पार के आंकड़े तक पहुंचने के लिए कई विधायकों को भी लोकसभा चुनाव में उतारा गया है.

195 लोकसभा सीटों की सूची जारी

पार्टी के दिल्ली हेडक्वार्टर में राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने 195 लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा की. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी. 28 महिलाओं को टिकट दिया गया. 50 साल के कम उम्र वाले 47 उम्मीदवार बनाया गया है. 47 युवाओं को टिकट दिया गया. एससी के 27, एसटी के 18, ओबीसी 57 को टिकट दिया गया है.

तावड़े ने बताया कि वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी, अंडमान निकोबार से विष्णु पणा रे, अरुणाचल प्रदेश वेस्ट से किरेन रिजिजू, ईस्ट से तापिर गाव चुनाव लड़ेंगे. सिलचर से परिमल शुक्ला वैद को उम्मीदवार बनाया गया है.

दिल्ली से इन नेताओं को मिला टिकट

विनोद तावड़े ने बताया कि दिल्ली की चांदनी चौक सीट से प्रवीण खंडेलवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, नई दिल्ली सीट से बांसुरी स्वराज, पश्चिम दिल्ली सीट से कमलजीत सहरावत और दक्षिण दिल्ली सीट से रामवीर सिंह बिधूड़ी को उतारा गया है.

छत्तीसगढ़ के 7 सांसदों का कटा टिकट

भाजपा की लोकसभा प्रत्याशियों की सूची हाल ही संपन्न हुए विधानसभा चुनाव की तरह चौंकाने वाली है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 11 सीटों में से नौ सीटों पर कब्जा जमाया था। इस बार भाजपा ने 2024 के लोकसभा के लिए सात सीटों पर नए चेहरों पर दांव खेला है।

रायपुर। BJP की लोकसभा प्रत्याशियों की सूची हाल ही संपन्न हुए विधानसभा चुनाव की तरह चौंकाने वाली है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 11 सीटों में से नौ सीटों पर कब्जा जमाया था। इस बार भाजपा ने 2024 के लोकसभा के लिए सात सीटों पर नए चेहरों पर दांव खेला है। जिनके टिकट कटे, उनमें रायपुर लोकसभा संसदीय सीट से सुनील सोनी शामिल हैं। इसके साथ ही महासमुंद, कांकेर, जांजगीर-चांपा के सांसदों को भी टिकट काटी गई है। राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि कमजोर जनाधार, क्षेत्र में निष्क्रियता की वजह से उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा। भाजपा के आंतरिक सर्वे में भी कमजोर जनाधार का मुद्दा छाया रहा। सांसदों के बारे में निगेटिव फीडबैक की वजह से उन्हें मौका नहीं मिला। सरगुजा सांसद रेणुका सिंह को भाजपा ने विधानसभा में प्रत्याशी बनाया था। इसलिए उनकी टिकट बदलना स्वाभाविक रहा। यही स्थिति रायगढ़ में गोमती साय की रही। वह वर्तमान में भाजपा विधायक हैं। इसलिए भी यहां नया लोकसभा प्रत्याशी है।

छत्तीसगढ़ में इन्हें मिला अवसर

सरगुजा से चिंतामण महाराज, बिलासपुर से तोखन साहू, राजनांदगांव से संतोष पाडेय, दुर्ग से विजय बघेल, रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल के नाम शामिल हैं। कोरबा से सरोज पांडेय, बस्तर से महेश कश्यप, कांकेर से भोजराज नाग। जांजगीर से कमलेश जांगड़े, रायगढ़ से राधेश्याम राठिया और महासमुंद से रूपकुमारी चौधरी को मैदान में उतारा गया है।

महासमुंद : पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ काम

महासमुंद लोकसभा के मौजूदा सांसद चुन्नीलाल साहू के टिकट कटने के मामले में यह कारण भी बताया जा रहा है कि उन्होंने स्वयं के गृह क्षेत्र खल्लारी विधानसभा के पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में काम नहीं किया। सूत्रों के मुताबिक भाजपा ने इसका जमीनी व गोपनीय सर्वे कराया, जिसके तहत दर्जन भर से अधिक नेताओं के नाम पार्टी प्रत्याशी को सहयोग नहीं करने के लिए चिन्हित किए गए। यह नाम केंद्रीय नेतृत्व को भी भेजा गया। शुरू से ही यह चर्चा रही कि चुन्नीलाल साहू का टिकट काटा जा सकता है। इससे पहले साहू समाज के पदाधिकारियों से विवाद भी केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचा था।

जांजगीर-चांपा : सांसद गांवों तक भी नहीं पहुंचें

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने यहां से सांसद रहीं कमला पाटले का टिकट काटकर सारंगढ़ लोकसभा के पूर्व सांसद गुहाराम अजगले को टिकट दिया था। अजगले के टिकट कटने की मुख्य वजह उनका क्षेत्र में निष्क्रिय रहना माना जा रहा है। यहां तक कि वह सांसद गांवों में भी नहीं पहुंच सके। उनका टिकट काटकर उनकी जगह महिला उम्मीदवार कमलेश जांगड़े को टिकट दी गई है। जानकारी के मुताबिक सत्र के दौरान सदन में उनकी उपस्थिति तो ठीक थी, लेकिन उन्होंने पांच साल में महज पांच सवाल सदन में किए, जबकि उन्होंने छह विषयों में बहस में हिस्सा लिया था।

रायपुर : पांच साल की निष्क्रियता पड़ी भारी

रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनील सोनी के बारे में भी निगेटिव फीडबैक की वजह से उन्हें टिकट कटने का खामियाजा भुगतना पड़ा। पांच वर्ष की निष्क्रियता की वजह से भी क्षेत्र की जनता मौजूदा सांसद से नाराज रही। क्षेत्र के मुद्दों के साथ ही जनता की मांगों पर काम नहीं हुआ। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि सोनी को लेकर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आंतरिक सर्वे में सबसे नकारात्मक रिपोर्ट मिली थी। बृजमोहन अग्रवाल को टिकट देने की तैयारी काफी पहले ही शुरू हो चुकी थी।

कांकेर: रामायणी सांसद का छलका दर्द

कांकेर के सांसद मोहन मंडावी को रामायणी सांसद के रूप में जाना जाता था। पार्टी ने उन पर दोबारा भरोसा नहीं जताया है। उनकी बराबरी के योग्य प्रत्याशी की खोज भोजराज नाग पर जा टिकी। टिकट कटने पर मोहन मंडावी का दर्द छलका है। मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि कहा जा रहा था कि मुझे टिकट दिया जाएगा। ऐसी चर्चा भी थी कि लोकसभा में मेरी ओर से अच्छे-अच्छे प्रश्न लगाए गए थे। विकास भी हुआ, लेकिन यह पार्टी का निर्णय है। मंडावी ने कहा कि समाज के लोग नाराज बताए जा रहे हैं। पार्टी ने जो काम दिया है। वह काम करेंगे। नए प्रत्याशी का प्रचार भी करेंगे। टिकट मिलना या नहीं मिलना यह पार्टी के निर्णय पर निर्भर करता है। मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता।

सरगुजा : नए चेहरे का संकेत पहले ही मिल गया था

सरगुजा संसदीय सीट से वर्ष 2019 के चुनाव में रेणुका सिंह लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुईं थी। मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाली छत्तीसगढ़ से इकलौती लोकसभा सदस्य रेणुका सिंह को विधानसभा चुनाव में भरतपुर-सोनहत विधानसभा से टिकिट देकर भाजपा ने यह संकेत दे दिया था कि इस बार नए चेहरे पर दांव लगाया जाएगा। रेणुका सिंह वर्तमान में विधायक हैं। उनके लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद सरगुजा संसदीय क्षेत्र के लोगों ने वर्षों पुरानी रेल सुविधा विस्तार की मांग पूरी होने की आस लगाई थी, लेकिन दिल्ली तक एक साप्ताहिक ट्रेन को छोड़कर रेणुका के कार्यकाल में कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं हुआ। केंद्र में राज्यमंत्री होने के कारण भी संसदीय क्षेत्र के लोगों से उनका संपर्क थोड़ा कम हुआ था। व्यस्तता के कारण भी क्षेत्र में उनकी उपस्थिति से माहौल अनुकूल नहीं रह गया था। विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कई समर्थकों ने उन्हें सीएम दीदी के रूप में भी प्रचारित किया था।

छत्तीसगढ़ इनका टिकट कटा

  1. सुनील सोनी- रायपुर
  2. रेणुका सिंह-सरगुजा (वर्तमान भाजपा विधायक)
  3. गोमती साय-रायगढ़ (वर्तमान भाजपा विधायक)
  4. गुहाराम अजगले-जांजगीर-चांपा
  5. अरुण साव- बिलासपुर (वर्तमान उप मुख्यमंत्री)
  6. चुन्नी लाल साहू-महासमुंद
  7. मोहन मंडावी-कांकेर

एमपी से इन नेताओं की खुली किस्मत

उन्होंने बताया कि एमपी में 24 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा रहे हैं. इनमें भिंड सुरक्षित सीट से संध्या राय, ग्वालियर से भारत सिंह, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, सागर से लता वानखेडे और खुजराहो से वीडी शर्मा को टिकट दिया गया है. जबलपुर से आशीष दुबे और रीवा से जर्नादन मिश्र को उम्मीदवार बनाया गया है. मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते, विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, भोपाल से आलोक शर्मा और देवास से महेंद्र सिंह सोलंकी को टिकट दिया गया है. होशंगाबाद से दर्शन चौधरी, राजगढ से गुरुमल नागर, मंदसौर से सुधीर गुप्ता, रतलाम से अनीता नागर, खरगोन से गजेंद्र पटेल को टिकट दिया गया है.

मुरैना से शिवमंगल सिंह तोमर, ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाहा, टीकमगढ़ एससी सीट से वीरेंद्र खटीक, दमोह से राहुल लोधी, खजुराहो से त्रिवेणी शर्मा, सतना से गणेश सिंह, सीधी डॉक्टर राजेश मिश्रा, शहडोल से हिमाद्री सिंह, राजगढ़ से रोडमल नागर, देवास एससी सीट से महेंद्र सिंह सोलंकी, खरगोन से गजेंद्र, खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल और बैतूल दुर्गादास उईके को उतारा गया है.

webmorcha.com
BJP Candidates List 2024

राजस्थान में इन उम्मीदवारों को मिला टिकट

राजस्थान में कोटा सीट से ओम बिड़ला, अलवर से भूपेंद्र यादव, नागौर से ज्योति निर्दा, पाली से पीपी चौधरी, जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, उदयपुर से पन्ना लाल रावत, बासवाड़ा से महेंद्र मालवीय और चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी को पार्टी ने अपना कैंडिडेट बनाया है. बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल, अलवर से भूपेंद्र यादव, चूरू से देवेंद्र झांझरिया, सीकर से सुमेधानानाद, भरतपुर से रामस्वरूप कोली को उम्मीदवार बनाया गया है. जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, उदयपुर से पन्ना लाल रावत, बासवाड़ा से महेंद्र मालवीय और चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी को कैंडिडेट घोषित किया गया है. बारां झालावाड सीट से पूर्वी सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया के बेटे दुष्यंत सिंह, जालौर से लुम्बाराम चौधरी और बाड़मेर से कैलाश चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है.

यूपी में इन नेताओं का जागा भाग्य

कैराना  प्रदीप कुमार चौधरी

मुजफ्फर नगर डॉ संजीव बालियान

नगीना (एससी) ओम कुमार

रामपुर घनश्याम लोधी

संभल परमेश्वर लाल सैनी

अमरोहा कंवर सिंह तंवर

गौतमबुद्धनगर डॉक्टर महेश शर्मा

बुलंदशहर (एससी) डॉक्टर भोला सिंह

मथुरा हेमा मालिनी

आगरा (एससी) सत्यपाल सिंह बघेल

फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर

एटा राजवीर सिंह

आंवला धर्मेंद्र कश्यप

शाहजहांपुर (एससी) अरुण कुमार सागर

खीरी अजय मिश्रा टेनी

धौरहरा रेखा वर्मा

सीतापुर राजेश वर्मा

हरदोई (एससी) जयप्रकाश रावत

मिश्रिख (एससी) अशोक कुमार रावत

उन्नाव साक्षी महाराज

मोहनलालगंज (एससी) कौशल किशोर

लखनऊ राजनाथ सिंह

अमेठी स्मृति ईरानी

प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता

फर्रुखाबाद मुकेश राजपूत

इटावा (एससी) डॉ राम शंकर कठेरिया

कन्नौज सुब्रत पाठक

अकबरपुर देवेंद्र सिंह भोले

जालौन (एससी) भानु प्रताप सिंह वर्मा

झांसी अनुराग शर्मा

हमीरपुर कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल

बांदा आर के सिंह पटेल

फतेहपुर साध्वी निरंजन ज्योति

बाराबंकी (एससी) उपेंद्र सिंह रावत

फैजाबाद लल्लू सिंह

अंबेडकरनगर रितेश पांडे

श्रावस्ती साकेत मिश्रा

गौंडा कीर्ति वर्धन सिंह उर्फ राजा भैया

डुमरियागंज जगदंबिका पाल

बस्ती हरीश द्विवेदी

संत कबीरनगर प्रवीण कुमार निषाद

महाराजगंज पंकज चौधरी

गोरखपुर रवि किशन

कुशीनगर विजय कुमार दुबे

बांसगाव (एससी) कमलेश पासवान

लालगंज (एससी) नीलम सोनकर

आजमगढ़ दिनेश लाल यादव निरहुआ

सलेमपुर रवींद्र कुशवाहा

जौनपुर कृपाशंकर सिंह

चंदौली डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे

पश्चिमी बंगाल में 20 सीटों पर टिकट घोषित

पार्टी ने अपनी पहली सूची में पश्चिम बंगाल में 20 उम्मीदवारों को टिकट दिए हैं. टिकट पाने वाले चर्चित चेहरों में निशीथ प्रमाणिक को कूच बिहार (एससी), डॉक्टर सुकांता मजूमदार को बेलूरघाट, शांतनु ठाकर को बनगांव (एससी), लॉकेट चटर्जी को हुगली को हुगली से टिकट दिया गया है. बिहार से लगती हई आसनसोल सीट पर टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को घेरने के लिए पार्टी ने मशहूर भोजपुरी गायक पवन सिंह को उम्मीदवार बनाया है.

उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह, अल्मोड़ा (एससी) सीट से अजय टम्टा और नैनीताल- ऊधमसिंह नगर सीट से अजय भट्ट को उम्मीदवार बनाया गया है. त्रिपुरा पश्चिम सीट से पूर्व सीएम बिप्लब कुमार देब को कैंडिडेट घोषित किया गया है.

तेलंगाना- केरल में भी उतारे गए उम्मीदवार

दक्षिण भारत की बात करें तो तेलंगाना से 9 सीटों पर टिकट घोषित किए गए हैं. इनमें चर्चित नाम बांदी संजय कुमार करीमनगर सीट से और जी किशन रेड्डी सिकंदराबाद सीट से चुनाव लड़ेंगे. जबकि AIMIM मुखिया असदुद्दीन ओवैसी को घेरने के लिए उनके गढ़ हैदाराबाद में डॉक्टर माधवी लता को उम्मीदवार बनाया गया है.

केरल में 12 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. इनमें तिरुवनंतपुरम सीट से राजीव चंद्रशेखर, अट्टिंगल सीट से वी मुरलीधरन, पत्तनामथिट्टा सीट से अनिल के एंटनी, अलपुझा सीट से शोभा सुरेंद्रन, त्रिशूर सीट से सुरेश गोपी को उतारा गया है. बीजेपी ने मलप्पुरम सीट से डॉक्टर अब्दुल सलाम को अपना उम्मीदवार बनाया है. वे बीजेपी की पहली लिस्ट में जगह पाने वाले इकलौते उम्मीदवार हैं.

झारखंड से 11 सीटों पर हुई नामों की घोषणा

झारखंड से कुल 11 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित घोषित किए गए हैं. पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा को खूंटी (एसटी), निशिकांत दुबे को गोड्डा सीट से उतारा गया है. जम्मू कश्मीर में ऊधमपुर सीट से डॉक्टर जितेंद्र सिंह और जम्मू सीट पर जुगल किशोर शर्मा को टिकट दिया गया है.

गुजरात में कुल 15 सीटों पर पहली लिस्ट में उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. इनमें चर्चित नाम मनसुखभाई मंडाविया पोरबंदर सीट से, पुरुषोत्तम रुपाला राजकोट सीट से और अमित शाह गांधीनगर सीट शामिल हैं.

जानें किन राज्यों में घोषित हुए उम्मीदवार

अगर पहली सूची पर विस्तार से बात करें तो अंडमान निकोबार से 1, अरुणाचल प्रदेश से 2, असम से 11, छत्तीसगढ़ से 11, दादरा- नागर हवेली से 1, दिल्ली से 5, गोवा से 1, गुजरात से 15, जम्मू कश्मीर से 2, झारखंड से 11, केरल से 12, मध्य प्रदेश से 24 और राजस्थान से 15 लोगों को टिकट दिया गया है. इसी तरह तेलंगाना से 9, त्रिपुरा से 1, उत्तराखंड से 3, यूपी से 51 और पश्चिम बंगाल से 20 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. इस तरह पहली सूची में कुल 195 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं.

12 मार्च को किसानों को धान की अतिरिक्त राशि की जाएगी ट्रांसफर, विष्णुदेव साय ने की घोषणा

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...