बार जंगल में बाघ, 7 गांवों में अलर्ट, पहले महासमुंद जंगल में देखा गया था बाघ  

महासमुंद जंगल में कुछ दिन पहले देखा गया था बाघ

बलौदाबाजार. महासमुंद। कुछ दिन पहले महासमुंद जिले के जंगल में बाघ देखा गया था। जिले से सटे जंगल बार जंगल में अब बाघ होने के संकेत मिल रहा है। यहां बार नवापारा जंगल में सालों बाद अचानक बाघ दिखा है जो संभवत: महासमुंद जंगल में जो बाघ देखा गया था वहीं होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। बाघ की सुरक्षा को लेकर वन विभाग सहित प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया.

बलौदाबाजार जिला कलेक्टर केएल चौहान ने मंगलवार को बारनवापारा अभयारण के आसपास के 7 गांवों में धारा 144 लागू कर दी है. इनमें रवान, मोहदा, कौआबाहरा, मुरुमडीह, छतालडबरा, गजराडीह व दलदली शामिल हैं. इन गांवों में ध्वनि विस्तारक यंत्र पर भी रोक है.

यहां पढ़ें: मौसम, छत्तीसगढ़,ओड़िशा समेत यहां 5 दिनों तक बारिश, आंधी गर्जना का IMD अलर्ट

यहां देखें वीडियो

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...