Tuesday, May 30, 2023
Homeज्योतिष/धर्म/व्रत/त्योहारमीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन मंगलकारी के योग,...

मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन मंगलकारी के योग, पढ़िए आज का राशिफल

सप्ताह का प्रथम दिन सोमवार को आपका राशिफल क्या कहता है। ज्योतिष गणना के अनुसार आपके अक्षरों के अनुसार आपका राशिफल तैयार किया गया है।

यहां पढ़ें: http://मांगों को लेकर शासकीय विभाग में कार्यरत छग के कर्मचारी 16 को करेंगे आंदोलन

मेष राशि: आज का दिन मेष राशि के जातकों के लिए धन संपदा के योग है। मान सम्मान भी बढेगा।

पूर्व में किए गए प्रयासों से सफलता मिलेगी। परिवार के सभी सदस्यों से सामजस्य बनने के योग है।

http://इंडियन एक्सप्रेस अखबार में प्रकाशित मनरेगा की लेख को मंत्रालय ने बताया तथ्यहीन, जारी किया अपना तथ्य

वृषभ: वृष राशि के जातकों का स्वास्थ्य सुधार और आत्म बल में बढ़ोत्तरी के योग प्रबल हैं। वैवाहिक जीवन में मधुरता बनेगी।

मिथुन: आज के दिन में व्यपार में लाभ के योग हैं। किसी संस्था के मध्य सेवा समझौतों को अंतिम रूप देने हेतु प्रयास सफल होंगे।

कर्क : कर्क राशि के जातक कई संदर्भो में सुखानुभूति के योग रहेगे।

आज के दिन पारिवारिक जीवन में रहन-सहन के स्तर को उच्च करने वाला रहेगा।

सिंह : सिंह राशि के जातक प्रारम्भिक भाग से ही कार्य व व्यावसाय के संबंधित क्षेत्रों में मंगलकारी परिणाम प्राप्त होने के आसार रहेगे।

कन्या :  कन्या राशि के जातक कई मामलों में सुखानुभूति होने के योग रहेगे।

आज के दिन में सरकारी व निजी क्षेत्रों में आपकी किस्मत साथ देगी। आपके रोजगार के प्रयासों का बढि़या योग हैं।

तुला :  तुला राशि के जातक को कार्य व व्यावसाय के संबंधित क्षेत्रों में सक्रियता मिलेगी।

किसी समक्ष अधिकारी के मध्य बैठक होने के योग विद्यमान रहेगे। धन निवेश योग।

http://MORE स्‍वच्‍छता मंत्रालय ने स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 का किया शुभारंभ,सभी जिलों में 1 अगस्‍त से 31 अगस्‍त तक सर्वेक्षण

वृश्चिक : वृश्चिक राशि के जातक और जातिकाओं के लिएआज का दिन शुभ परिणाम प्राप्त रहने के आसार रहेंगे। कार्य व व्यापार के संदर्भों में प्रयासों का अनूठा लाभ प्राप्त रहेगा। सेहत खिली हुई व जोश से पूर्ण

धनु : धनु राशि के जातक को आज के दिन में कार्य व व्यावाय के संबंधित क्षेत्रों में दूरस्थ स्थानों की यात्रा करनी पड़ सकती है।

धन निवेश व विदेश संदंर्भों में किस्मत साथ देगी। यद्यपि सेहत का ध्यान रखें।

http://बिना विशेषज्ञ शिक्षकों के नर्रा में पढ़ाई, निगम ने कहा करें भर्ती, ताकि छात्रों को मिल सकें अधिकार

मकर : आज के दिन मकर राशि के जातक कला, साहित्य, सौंदर्य, प्रतियोगिता, क्रय-विक्रय के संदर्भों में अधिक लाभ रहेगा।

किए गए प्रयासों के अनुकूल परिणाम रहेगे। प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ेगी।

यहां पढें: http://27-28 जुलाई को शताब्‍दी का सबसे लंबा संपूर्ण चन्‍द्रग्रहण मंगल और सूर्य एक दूसरे के आमने-सामने होंगे

कुम्भ : कुम्भ राशि के जातक को कई मामलों में सकारात्मक परिणामों की अधिकता रहेगी।

सेहत खिली हुई व जोश से पूर्ण रहेगी। यदि कोई पीड़ाएं हैं, तो उनका अंत होना निश्चित हैं। गृहस्थ जीवन में सुधार होगा।

यहां पढ़ें: http://सीएम की कृपा सरकारी खजाने से भाजपा कार्यकर्ताओं को स्वच्छानुदान

मीन : मीन राशि के जातकों को आज के दिन निजी व सरकारी क्षेत्रों की संस्थाओं में रोजगार की इच्छित कामयाबी प्राप्त होने के योग रहेगे।

इस सप्ताह के प्रथम दिन में कार्य व व्यापार के संदर्भों मे आपको लाभ मिलेगा।

यहां पढ़िए : सत्य घटना पर आधारित लघु कथा:

 http://मंदिर में चल रहा था ज्ञान दर्शन, मिली संवेदना भरी खबर, पढ़िए कुआंरी अभागन की एक रात

RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: