महासमुंद। पासिद एवं मुड़ियाडीह ग्राम के नागरिक महासमुन्द कलेक्टर से मिल कर अवैध रेत खदान बंद करने एवं चैन मोल्डिंग गाड़ियों की जप्ती के लिए ज्ञापन देगें साथ ही खनिज अधिकारी का घेराव करेगे। प्रदर्शन और घेराव के पूर्व दोनों गांव के लोगों ने संयुक्त बैठक के पश्चात पूर्व विधायक डॉ विमल चोपडा को बताया कि पूर्व में होने वाला प्रदर्शन बारिश की वजह से स्थगित किया गया था। जिसे बुधवार 11 सितबंर को किया जाएगा।
यहां पढ़ें : http://कभी जिला अघ्यक्ष को कलेक्टर कहा तो कभी नेता बनने कॉलर पकड़ने की दी सलाह, अब यू-टर्न
संयुक्त बैठक में ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया है कि खनिज अधिकारी को सूचना देने एवं गाड़ियों को रोकने के बावजूद कार्रवाई हेतु न आने के कारण रेत माफिया के हौसले बुलंद होते चले गये एवं सत्ता पक्ष व खनिज अधिकारी के संरक्षण में इन्होंने गांव वाले के साथ गुण्डागर्दी प्रारंभ कर दिया। नेतृत्व विहीन होने के कारण गांव के लोग विरोध नही कर पा रहे थे लेकिन, विगत दिनों डॉ विमल चोपडा द्वारा ग्रामीणों के साथ बैठकर हौसला अफजाई करने के कारण गांव के लोगों का मनोबल फिर बना है, सत्तापक्ष के लोगों एवं संरक्षण कर्ता के खिलाफ आवाज उठाई जा सकें।
ग्रामीण लाला निषाद, जेठू ध्रुव, नंदकुमार साहू, मुकुल साहू, नोहर ध्रुव, मेघनाथ निषाद, राजेन्द्र ध्रुव, मुखी पटेल, ओमन निषाद, थानू ध्रुव, कांशीराम निषाद, अगनू ध्रुव, कार्तिक राम यादव आदि बैठक में उपस्थित लोगों ने डा विमल चोपडा से आग्रह किया कि इस आंदोलन का नेतृत्व कर रेत माफिया से मुक्ति दिलाएं एवं ग्राम पंचायत को रायल्टी के हो रहे नुकसान की भरपाई कराई जाय। आज दोपहर 1 बजे लोहिया चौक में ग्रामीण एकत्रित होकर कलेक्टोरेट मार्च करेंगे एवं प्रदर्शन कर ज्ञापन देगें।
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks