राशिफल या जन्म-कुंडली ज्योतिषीय घटना पर आधारित एक चार्ट होता है। जिसमें व्यक्ति के वर्तमान और भविष्य की जानकारियाँ, खगोलीय घटनाओं के आधार पर दर्शायीं गयी होती हैं। खगोलीय पिंडों का अध्ययन कर किसी घटना के प्रभाव और दुष्प्रभावों को आंका जाता है। ज्योतिष के आधार पर ब्रह्माण्ड में 9 ग्रह माने गए हैं- सूर्य, चंद्रमा, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु व केतु। इसी तरह से 12 राशियाँ भी हैं।
मेष राशि :
- आज का दिन आपके लिए विशेष हो सकता हैǀ
- आपके दृष्टिकोण में आज कोई नया आयाम जुड़ेगा।
- आप किसी अपरिचित व्यक्ति के दृष्टिकोण से अत्यधिक प्रभावित होंगेǀ
- आपको यह सीख मिलेगी कि फिलहाल चल रही समस्या से जूझने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका आपको ही निभानी हैǀ
वृषभ राशि :
- रियल एस्टेट से जुड़े लोगों के लिए बहुत अच्छा दिन है ǀ
- आपके निवेश पर अच्छा लाभ मिलेगा ǀ
- किसी भी तरह के विवाद से बचें .आपका स्पष्टीकरण मुद्दों को जटिल ही करेगा ǀ
मिथुन राशि :
- आपके परिवारवालों को नजदीकी संबंधियों से होने वाली परेशानी के कारण आपको भी प्रभावित रहेंगे।
- ये लंबे समय तक नही रहेंगे लेकिन इनके प्रभाव से बचने की कोशिश करें ǀ
- आज आप कोई घरेलू उपयोग का उपकरण खरीदेंगे या कम उपयोगी सामान को बेच देंगें ǀ
यहां पढ़े: http://विधायक एवं उनके समर्थकों पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक चलाई लाठी
कर्क राशि :
- आप हंसी-मजाक के मूड में हैं ǀ अपनी इस विशेषता को बनाएं रखें।
- आप अपनी सक्रिय प्रवृति के कारण एक बिजनेस डील हासिल करने में कामयाब होंगे ǀ
- कोई आपसे प्रोत्साहन चाहता है तो उसके मेंटर बन जाएँ ǀ
- अपने करीबियों के साथ अच्छा वक़्त गुजरेगाǀ
सिंह राशि :
- आज आप बदली हुई भूमिका में हैं, बेहतर श्रोता भी बनें।
- अब सबको यह पता चल जाएगा कि आप आत्म केन्द्रित नहीं हैं।
- दूसरों की भलाई के लिए भी काम करने की इच्छा रखते हैं ǀ
कन्या राशि :
- पिछले काफी समय से जिस अटके काम को करने की सोच रहे हैं वह आज होने की उम्मीद है ǀ
- शारीरिक मेहनत करनी पड़ सकती है ǀआज सामाजिक और वित्तीय दृष्टि से भी लाभ प्राप्त होने की उम्मीद हैǀ
- अपने प्रियजनों से किसी भी प्रकार के टकराव से बचें, टकराव हुआ तो बात बढ़ सकती है।
यहां पढ़े: दस आकांक्षी जिलों में 15 अगस्त तक चलेगा ग्राम स्वराज अभियान, मुख्य सचिव ने की प्रगति की समीक्षा
तुला राशि :
- आपको समय फिलहाल रेंगता हुआ महसूस हो रहा हैǀ लेकिन धीरज के साथ उत्सुकता भी बनाये रखें ǀ
- अपने साथी के साथ विवादों और गलतफहमियों से बचें ǀ
- अधिक परेशान न हों, योजना बनाकर कार्य करें।
वृश्चिक राशि :
- आज आपका नाम होगा और आपको प्रसिद्धि भी मिलेगी ǀ
- आप आज तर्क के स्थान पर अपने दिल की आवाज और प्रवृति के आधार पर फैसले कर सकते हैं।
- आपको भविष्य की बेहतरी के लिए वर्तमान समय में कुछ आरामों को छोड़ना होगा ǀ
धनु राशि :
- आज आप पायेंगे कि आप कितने ही अच्छे और सही सुझाव दें, कोई आपकी बात मानने को तैयार नही है ǀ
- इससे आप काफी निराश अनुभव करेंगे
- खुद के रवैये में बदलाव लाएं फिर बेहतर नतीजे मिल सकते हैंǀ
यहां पढ़े: बुढ़ी मां पेंशन राशि नहीं दी तो बहु ने चप्पल से कर दी धुनाई, बेटे और बहु के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
मकर राशि :
- आप आज किसी मनोरंजक व्यक्ति के साथ सम्बन्ध स्थापित करेंगे ǀ
- इससे आपको और लोगों की मनःस्थिति समझने में भी मदद मिलेगी ǀ
- परिवार की यात्रा में अगर अपनी मनपसंद जगह जाना है तो योजना बनाने के समय सबसे आगे रहें ǀ
कुम्भ राशि :
- आप आज सकारात्मक उर्जा से भरे हुए हैं ǀ हालाँकि आपका उद्देश्य अच्छा है परन्तु आपकी बातों का हर स्थान पर स्वागत नही होगा।
- आज आप अपने ऊपर अच्छी खासी रकम खर्च कर सकते हैं ǀ
- अपने ऊपर थोडा सा नियंत्रण रखें, क्योकि आपके कार्यकलापों को गलत भी समझा जा सकता है ǀ
मीन राशि
- आज आपको कुछ चौंकाने वाली बातें पता चलेंगी ǀ लेकिन चिंता ना करें, इनमें अच्छी खबरें भी होंगीǀ
- जिन कोशिशों को आप अपनी और से व्यर्थ मान चुके थे, वे अंतत आज सफल होंगी ǀ
- आज दोस्तों और परिजनों के साथ खुशियाँ मनाएं, हो सकता है कि उनके पास भी आपको सुनाने के लिए कोई अच्छी खबर होǀ