Aaj Ka Rashifal 06 April: आज रविवार 5 अप्रैल 2025 को चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है। जानिए आज चंद्र राशि पर आधारित मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए आज का राशिफल।
मेष Aaj Ka Rashifal
बिगड़े हुए काम बनेंगे. वाहन आदि क्रय विक्रय का अवसर मिलेगा. लंबी यात्रा अनुकूल रहेगी. नव निर्माण की योजना कार्य रूप लेगी. कार्य क्षेत्र में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा. व्यापार में किए गए कुछ परिवर्तन लाभकारी सिद्ध होंगे. नौकरी में उच्च अधिकारी के निकटता का लाभ मिलेगा. किसी बड़े प्रोजेक्ट की कमान आपको मिल सकती है. शासन सतना का सहयोग मिलेगा. आप किसी मनोरम स्थल की सैर पर जाएंगे. परिवार में आया तनाव समाप्त होगा.
वृष Aaj Ka Rashifal
भूमि संबंधी कार्य में आ रही बाधा सरकारी मदद से दूर होगी. व्यापार में परिश्रम अत्यधिक करना पड़ेगा. नौकरी में अधीनस्थ से कारण मतभेद हो सकते हैं. किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है राजनीति में जनमानस का सहयोग मिलेगा. सोच समझकर नीति निर्धारण करें. बनी बात बिगड़ सकती हैं. चोरी का भय एवं भ्रम बना रहेगा. किसी अन्य के कार्य की जिम्मेदारी मिलना आपके लिए सर दर्द साबित होगी. माता पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा. वाहन कुछ तकलीफ दे सकता है. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता करने का अवसर प्राप्त होगा.
मिथुन Aaj Ka Rashifal
संतान पक्ष से सहयोग मिल सकता है. अध्ययन में मन कम लगेगा. किसी पुराने मित्र से शुभ समाचार प्राप्त होगा. नौकरी में नए मित्र बनेंगे. व्यापारिक स्थिति में सुधार होगा. कला, अभिनय की दुनिया में जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त होगी. राजनीति के क्षेत्र में विश्वास स्थापित होगा. यात्रा में अपने कीमती सामान का विशेष ख्याल रखें. परिवार में किसी बाहरी व्यक्ति के कारण तनाव उत्पन्न हो सकता है. कोर्ट कचहरी के मामले में पैरवी ठीक से करें. अन्यथा हानि उठानी पड़ सकती है.
कर्क Aaj Ka Rashifal
शत्रु पक्ष पर विजय प्राप्त होगी. कारावास से मुक्ति मिलेगी. व्यापारिक स्थिति में सुधार आएगा. राजनीति में विरोधी परास्त होगा. नौकरी में उच्च अधिकारी की निकटता का लाभ मिलेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी मिलने से समाज में मान एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. कार्य क्षेत्र में नौकर चाकर का सुख बढ़ेगा. किसी मांगलिक कार्य का आमंत्रण प्राप्त होगा. वाहन सुख में वृद्धि होगी. बेरोजगारों को रोजगार मिलने के अवसर प्राप्त होंगे. घर में नए मेहमान के आगमन से हर्षोल्लाह होगा.
सिंह Aaj Ka Rashifal
कार्य क्षेत्र में आने वाली समस्याओं का गंभीरता पूर्वक समाधान करने के लिए तैयार रहें. घबराए नहीं. महत्वपूर्ण कार्य में संघर्ष करने के पश्चात सफल होंगे. विरोधी पक्ष आपकी कमजोरी लाभ उठाने की कोशिश करेगा. अपनी कार्य शैली में सकारात्मक परिवर्तन की कोशिश करें. भूमि,भवन ,वाहन आदि के कार्य में संलग्न लोगों को कई स्रोतों से लाभ मिलेगा. राजनीति में आपको महत्वपूर्ण पद से हटाया जा सकता है. यात्रा में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. व्यापार में कार्य क्षेत्र में कठिन परिश्रम करना पड़ सकता है.
कन्या Aaj Ka Rashifal
कोई महत्वपूर्ण समाचार मिलेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा सरकारी मदद से दूर होगी. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. सजने संवारने, श्रृंगार आदि में रुचि अधिक रहेगी. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. राजनीति में पद एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. परिवार में उत्पन्न हुए मतभेद शांत होंगे. दूर देश से किसी प्रियजन का घर आगमन होगा. यात्रा में मनोरंजन का लुफ्त उठाएंगे. संबंध में सुधार होगा. उच्च अधिकारी का वरदहस्त रहेगा. वरिष्ठ प्रियजन का सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा.
06 April Ank Jyotish: रविवार महा नवमी को जानें आपका लकी नंबर और शुभ रंग
तुला Aaj Ka Rashifal
कोई महत्वाकांक्षा पूर्ण हो सकती है. नौकरी में उच्च अधिकारी के सहयोग से कोई महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध रहेंगे. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. राजनीति में आपकी कार्यक्रम एवं नेतृत्व की चर्चा होगी. नौकरी में पदोन्नति का शुभ समाचार मिलेगा. शेयर, लॉटरी,दलाली ,सट्टा कार्यों में संलग्न लोगों को यकायक बड़ी सफलता मिलेगी. ससुराल पक्ष से मनोवांछित उपहार प्राप्त होंगे. कला ,विज्ञान ,शिक्षा आदि क्षेत्र से जुड़े लोगों को सरकारी योजना का लाभ मिलेगा. विदेश यात्रा के योग हैं. देश के अंदर लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. वाहन खरीदने की पुरानी इच्छा पूर्ण हो सकती है.
वृश्चिक Aaj Ka Rashifal
शासन सत्ता से जुड़े लोगों को नवीन एवं महत्वपूर्ण कार्य मिल सकते हैं. पैतृक धन संपत्ति मिलने की बाधा किसी वरिष्ठ परिजन के हस्तक्षेप से दूर होगी. कृषि कार्य में मित्रों व परिजनों का सहयोग मिलेगा. किसी प्रियजन को लेकर कोई शुभ समाचार मिलेगा. नवीन व्यापार शुरू करने की योजना सफल होगी. राजनीतिक क्षेत्र में आपका वर्चस्व बढ़ेगा. खेल की दुनिया में आपका सितारा बुलंद होगा. कार्य क्षेत्र में अधीनस्थ एवं उच्च अधिकारियों से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. न्याय के क्षेत्र से जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण सफलता एवं आत्म सम्मान मिलेगा. विद्यार्थियों की विद्या अध्ययन में अभिरुचि रहेगी.
धनु Aaj Ka Rashifal
कार्य क्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता रहेगी. नौकरी में आपको महत्वपूर्ण पद से हटाया जा सकता है. राजनीति में पार्टी बदलने से पहले खूब सोच विचार कर निर्णय लें. व्यापार में लाभ एवं उन्नति से अधिक अवसर प्राप्त होंगे. व्यापार में किए गए परिश्रम का फल प्राप्त होगा. सहयोगियों के साथ मिलजुल का कार्य करने से लाभ होगा. कार्य क्षेत्र में दूसरों को अपनी कमजोरी का पता न चलने दें. लोग आपकी कमजोरी का लाभ उठा सकते हैं. अपने व्यवहार अच्छा बना कर रखें. जो भी बोलें. सोच समझकर बोलें. लंबे समय से रुके हुए कार्य पूर्ण हो सकते हैं. मेहनत करने से भाग्य साथ देगा. अनुशासन की ओर प्रवृत्ति बढ़ेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को अपने देश से कहीं दूर जाना पड़ सकता है. अनावश्यक तर्क वितर्क से बचें.
मकर Aaj Ka Rashifal
अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. किसी प्रियजन के दूर जाने के कारण मन दुखी रहेगा. परिवार में अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक विश्वास न करें. अन्यथा धोखा हो सकता है. नौकरी में कोई भी ऐसा कार्य न करें. जिससे आपको अपमानित होना पड़े. दूर देश से किसी प्रियजन का कुछ चिंताजनक समाचार आ सकता है. कार्य क्षेत्र में कठिन परिश्रम करना पड़ेगा. घर अथवा व्यवसायिक स्थल की साज सज्जा पर अत्यधिक ध्यान रहेगा. आयात निर्यात के कार्यों में विदेश सेवा से जुड़े लोगों को यकायक बड़ी सफलता हाथ लग सकती है. राजनीति में विरोधियों से सावधान रहें. वह आपको षड्यंत्र रचकर किसी मुसीबत में डाल सकते हैं. नौकरी में स्थान परिवर्तन संभव है.
कुंभ Aaj Ka Rashifal
दिन आपके लिए सुख एवं लाभदायक रहेगा. कार्य क्षेत्र में कठिन परिश्रम करने पर उसका अनुकूल फल भी प्राप्त होगा. अपनी सोच को सकारात्मक रखें. वाणी पर नियंत्रण रखें. किसी को कटु वचन ना कहें. महत्वपूर्ण कार्यों में सोच समझकर निर्णय लें. सहोदर भाई बहनों के साथ मिलकर कोई कार्य करने से लाभ होने की संभावना है. साहित्य ,संगीत,गायन, कला, नृत्य आदि में रुचि उत्पन्न होगी. आप इस क्षेत्र में अपनी आजीविका की तलाश भी करेंगे. संपत्ति के क्रय विक्रय के लिए आज का दिन सामान्यतः शुभ रहेगा. इस संबंध में प्रयासरत रहने से सफलता होगी. इसके लिए ऋण लेने की भी संभावना है. अपनी बुरी आदतों को दूर करने का प्रयास करें. विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने हेतु विशेष प्रयास करने होंगे. तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में रुचि बढ़ेगी.
मीन Aaj Ka Rashifal
पूजा आराधना में अत्यधिक समय व्यतीत होगा. आज कार्य क्षेत्र में कुछ छोटी-छोटी समस्या उत्पन्न होती रहेंगी. अपनी समस्याओं को अधिक ना बढ़ने दें. उनका शीघ्र समाधान करने का प्रयास करें. मित्रों के साथ साझेदारी में कोई कार्य न करें. अपने बलबूते पर ही कार्य करें. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी तलाश रहे लोगों को घर से दूर जाना पड़ सकता है. नौकरी में नौकर चाकर का सुख बढ़ेगा बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को कोई अच्छा ऑफर प्राप्त हो सकता है. आप नौकरी का अच्छा ऑफर स्वीकार करने से पूर्व उसकी ठीक से जांच पड़ताल कर लें. आप जो भी निर्णय लें. खूब सोच विचार कर लें. राजनीति में महत्वपूर्ण पद अथवा जिम्मेदारी मिल सकती है.