Aaj Ka Rashifal, 21 May 2025: बुधवार आज नवमी तिथि है. आइए जानते हैं आज बुध ग्रह की विशेष कृपा से मेष, वृषभ, कर्क, सिंह, मिथुन, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि का आज का राशिफल…
मेष (Aaj Ka Rashifal)
बुधवार आज 21 मई, 2025 को कुंभ राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा ग्यारहवें भाव में है. आज किसी परिवारिक कार्य में शामिल हो सकते हैं. मित्रों तथा स्नेहियों के साथ दिन बहुत बढ़िया गुजरेगा. मित्रों के पीछे धन खर्च होगा और उनसे लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे. आप कहीं घूमने जाने की योजना बना सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों का दिन सामान्य रहेगा. हालांकि कारोबार में किसी बढ़िया लाभ की उम्मीद कर सकते हैं. घर-परिवार का वातावरण बढ़िया रहेगा. संतान से बढ़िया खबर प्राप्त कर सकेंगे. दांपत्य जीवन में शांति और मेल-जोल बना रहेगा. आपके लिए आमदनी के नए अवसर उपस्थित होंगे. एकाएक आर्थिक लाभ होने की भी संभावना है. निवेश की योजना भी बना सकेंगे.
वृषभ (Aaj Ka Rashifal)
आज बुधवार 21 मई, 2025 को कुंभ राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा दसवें भाव में है. आज का दिन आपके लिए शुभ लाभदायी है. विशेषकर व्यवसाय करने वालों के लिए आज का दिन बहुत शुभदायी रहेगा. कम मेहनत में अधिकलाभ मिलेगा. नौकरी में पदोन्नति का योग है. कार्यस्थल पर उच्च अधिकारी का सहयोग प्राप्त होगा. पारिवारिक जीवन में भी सुख और संतोष का अनुभव होगा. मित्रों से भेंट आनंद प्रदान करेगी. अपने प्रिय पात्र के साथ वक्त बिताने का अवसर मिलेगा. आज आप रोमांटिक रह सकते हैं. आर्थिक मोर्चे पर दिन सामान्य से बेहतर है. किसी निवेश की योजना बन सकती है. सेहत की दृष्टि से आज का दिन अनुकूल है. हालांकि मौसमी बीमारी होने की आशंका रहेगी.
मिथुन (Aaj Ka Rashifal)
आज बुधवार 21 मई, 2025 को कुंभ राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा नवें भाव में है. किसी भी नए कार्य की शुरुआत के लिए आज का दिन बढ़िया नहीं है. शरीर में थकान और आलस्य रहने से किसी भी काम में आपका मन नहीं लगेगा. पेट संबंधी किसी रोग से परेशान हो सकते हैं. नौकरी या कारोबार में विपरीत परिस्थितियां रहेंगी. अधिकारी भी आपके काम से नाराज रह सकते हैं. खर्च भी ज्यादा होगा. महत्वपूर्ण काम के लिए आज कोई निर्णय ना लें. हो सके तो आज बुधवार को केवल अपने काम से काम रखें.
कर्क (Aaj Ka Rashifal)
बुधवार आज 21 मई, 2025 को कुंभ राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा आठवें भाव में है. क्रोध और नकारात्मक विचार से आपका मानसिक सेहतप्रभावित होगा. ऐसे में खुद पर संयम रखें. खान-पान का ध्यान रखें, अन्यथा स्वास्थ्य खराब होने की पूरी संभावना है. परिजनों में वाद-विवाद होगा. खर्च में बढ़ोत्तरी होने से आर्थिक तंगी का अनुभव होगा. नए संबंध बनेंगे. नए काम की शुरुआत आज ना ही करें. कार्यस्थल पर दूसरों से अधिक वार्तालाप करने से बचें. दोपहर के बाद स्थिति में परिवर्तन होगा.
21 May ka Ank Jyotish: आज बुधवार जानें लकी नंबर और शुभ रंग
सिंह (Aaj Ka Rashifal)
आज बुधवार 21 मई, 2025 को कुंभ राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा सातवें भाव में है. आज के दिन आप मनोरंजन तथा घूमने-फिरने में वक्त व्यतीत करेंगे. फिर भी सांसारिक मामलों में आपका व्यवहार उदासीन रहेगा. जीवनसाथी का सेहत खराब होने की संभावना है. नए लोगों के साथ की मुलाकात बहुत आनंददायक नहीं रहेगी. व्यापारियों को भागीदारों के साथ धैर्य से काम लेना पड़ेगा. किसी परिवारिक कार्यमें व्यस्त रह सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए आज का दिन सामान्य है. सेहत का विशेष ध्यान रखें.
कन्या (Aaj Ka Rashifal)
बुधवार आज 21 मई, 2025 को कुंभ राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा छठे भाव में है. शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य बढ़िया बना रहेगा. बीमारी में राहत महसूस होगी. घर में सुख और शांति का माहौल रहने से प्रसन्नता का अनुभव होगा. आर्थिक लाभ और काम में सफलता मिलेगी. कारोबार में लाभ होगा. अपने अधीनस्थ कर्मचारियों और सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. विरोधियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे. आपके लिए समय लाभ का बना हुआ है. आज मित्रों के साथ बाहर जाने या शॉपिंग करने की योजना भी बन सकता है.
तुला (Aaj Ka Rashifal)
बुधवार आज 21 मई, 2025 को कुंभ राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा पांचवें भाव में है. आज आप कल्पना और सृजनशक्ति का उपयोग कर सकेंगे. संतान की प्रगति होगी. किसी प्रिय वरिष्ठ व्यक्ति के साथ की गई भेंट रोमांचक रहेगी. तन और मन से ताजगी और स्फूर्ति का अनुभव होगा. अत्यधिक विचारों से मन विचलित बनेगा. आज किसी के साथ बौद्धिक चर्चा में व्यस्त रह सकते हैं. वक्त पर काम पूरा नहीं होने से आप चिड़चिड़े हो सकते हैं. बाहर जाने और खाने-पीने से आपको बचना चाहिए.

वृश्चिक (Aaj Ka Rashifal)
आज बुधवार 21 मई, 2025 को कुंभ राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा चौथे भाव में है. आज का दिन शांतिपूर्ण तरीके से व्यतीत करें, क्योंकि किसी बात को लेकर मन चिंताग्रस्त रहेगा. परिवार में किसी से वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है। पाटर्नर के साथ विचारों का मतभेद आपको दु:खी कर सकता है. सेहत के विषय में चिंता रहेगी. धन हानि एवं यश हानि हो सकती है. तालाब या नदी किनारे जाने से बचें. सरकारी काम में लापरवाही ना करें. वाहन और जमीन आदि के काम सावधानी से करें.
धनु (Aaj Ka Rashifal)
आज बुधवार 21 मई, 2025 को कुंभ राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा तीसरे भाव में है. आध्यात्म की तरफ आपका विशेष आकर्षण रहेगा. नए काम की शुरुआत के लिए समय शुभ है. मित्रों और परिवार के किसी विशेष व्यक्ति के आगमन से घर में प्रसन्नता रहेगी. हाथ में लिए हुए काम सफलतापूर्वक पूरे होंगे. यात्रा हो सकती है. धन लाभ का योग है. छोटे भाई-बहनों के साथ मेल-जोल रहेगा. मान-प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी.पाटर्नर के साथ प्रेम संबंध मजबूत होंगे. लोग आपकी भावनाओं की कद्र करेंगे.
मकर (Aaj Ka Rashifal)
बुधवार आज 21 मई, 2025 को कुंभ राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा दूसरे भाव में है. आज यदि बोलचाल पर संयम रखेंगे तो बहुत से अनर्थ से बच जाएंगे. परिवार के सदस्यों के साथ मनमुटाव हो सकता है. विद्यार्थियों को पढ़ाई में कम सफलता मिलेगी. नकारात्मक विचारों पर काबू रखें. सेहत मध्यम रहेगा. आंख में तकलीफ होने की आशंका है. किसी अनचाही जगह पर धन खर्च हो सकता है. कारोबारियों के लिए आज का दिन सामान्य है. आज किसी भी जगह निवेश करने की कोई योजना नहीं बनाएं. मित्रों पर अनावश्यक खर्च होगा.
कुंभ (Aaj Ka Rashifal)
बुधवार आज 21 मई, 2025 को कुंभ राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा पहले भाव में है. आज आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से उत्साहित रहेंगे. आर्थिक रूप से दिन लाभदायी दिन है. कुटुंबजनों एवं मित्रों के साथ बाहर कहीं घूमने जा सकते हैं. आध्यात्मिकता में आपकी रुचि रहेगी. दोस्तों एवं स्वजनों से उपहार मिलने की संभावना है. दांपत्य जीवन सुखमय होगा. पुराना मतभेद दूर होने से मन को खुशी मिलेगी. मन से नकारात्मक विचारों को दूर रखें. कारोबारियों के लिए आज का दिन बढ़िया है.
मीन (Aaj Ka Rashifal)
बुधवार आज 21 मई, 2025 को कुंभ राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा बारहवें भाव में है. लोभ या लालच में ना फंसें. आर्थिक विषय में बहुत सावधानी बरतें. किसी की बातों में आकर पूंजी निवेश करने से बचें. शारीरिक सेहत बिगड़ सकता है. सेहत के मामले आज लापरवाही ना करें. एकाग्रता भी कम रहेगी. धार्मिक काम के पीछे धन खर्च होगा. परिवार के किसी सदस्य से मतभेद होने की आशंका बनी रहेगी. बाहर खाने-पीने में अलर्ट रहे. हो सके तो आज घर में आराम करें.