महासमुंद। कोलंबिया ग्लोबल स्कूल रायपुर में चौथी राष्ट्रीय योग स्पर्धा आयोजित हुआ। जिसमें तोरण यादव ने गोल्ड मेडल एवं विकास यादव ने कास्य पदक प्राप्त किया। तोरण यादव का चयन राष्ट्रीय योग स्पर्धा के लिए हुआ। जो समाज के लिए गौरव है। इसी को देखते हुए रामआसरे यादव प्रदेश उपाध्यक्ष यादव महासभा के द्वारा तोरण यादव को योग आर्थिक मदद देकर प्रोत्साहित किया।
इसी तारतम्य में भोपाल में 14 से 16 सितंबर को राष्ट्रीय योग स्पर्धा का आयोजन होगा।
जिसका प्रतिनिधित्व तोरण एवं विकास यादव करेंगे।
यहां पर पढ़िए: http://एशिया योगा स्पोर्ट्स में भाग लेने तोरण यादव नेपाल के लिए रवाना
जानिए कौन है तोरण
तोरण यादव ने पूर्व में पं रवि शंकर शुक्ल रायपुर मे आयोजित राष्ट्रीय योग स्पर्धा मे 2017 में सिल्वर।
हरियाणा राष्ट्रीय योग स्पर्धा में सिल्वर।
नेपाल अन्तर्राष्टीय स्पर्धा में सिल्वर।
मेगा चेम्पियनसिप महासमुन्द में गोल्ड मेडल प्राप्त कर यादव समाज एवं महासमुन्द जिला का सम्मान बढ़ाया है।
http://राजू यादव लगातार दूसरे बार यादव समाज के जिलाध्यक्ष चुने गए
मौजूद रहे समाज के पदाधिकारी
इस अवसर राजू यादव जिलाध्यक्ष यादव महासभा महासमुन्द सोहन यादव ग्रामीण अध्यक्ष महासमुन्द, सतीश यादव शहर अध्यक्ष एवं मनोज यादव युवा अध्यक्ष उपस्थित थे
http://10वीं में टॉप स्थान हासिल करने वाले सतीश यादव को समाज ने किया सम्मानित
http://पुलिस किसान बन पहुंचा खेत और नकली नोट के अंतर्राज्यीय गिरोह को शरण देने वाले को दबोचा
http://पुलिस सक्रियता…सुमो के साथ महिला को अपहरण करने वाले दो लोग पकड़े गए
http://मिथुन राशि के जातक फिजुल खर्जी से बचे, कन्या के जातक को कोर्ट कचहरी से मिल सकता है लाभ
http://बीजापुर के नए कलेक्टर होंगे डीके कुजाम, 20 IAS अफसरों का हुवा फेरबदल
http://खट्टा हाईस्कूल उन्नयन में पहुंचे विमल और पूनम, ग्रामीणों ने कहा शिक्षक भी दें दाे साहब