जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में लापरवाही के चलते जच्चा-बच्चा की स्थिति गंभीर है। घटना को लेकर WebMorcha.com ने प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया। मामले में संज्ञान लेते हुए संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं के संयुक्त संचालक छत्तीसगढ़ ने तत्काल एक्शन लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर जवाब मांगा है।
सबसे नीचे पढ़िए : संयुक्त संचालक का पत्र
यहां पर पढ़िए पूरी घटनाक्रम http://लापरवाही प्रसुता अस्पताल में तड़फती रही
http://अंतत: गंभीर बच्चे को रायपुर किया रेफर
ऐसे जारी हुआ पत्र
पत्र क्रमांक/ एफ 5-39/ 2018/विज्ञप्त 969 में सीएमएचओ महासमुंद से कहा है कि सरकारी अस्पताल में घंटो तड़फती रही प्रसुता लेकिन डाक्टरों को इसी परवाह नहीं। इस संदर्भ में संयुक्त संचालक ने कहा है कि प्रकरण की तत्काल जांचकर जांच प्रतिवेदन अपने अभिमत सहित उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।