रायपुर/खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ इलाके से एक बेहद दुखद और हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक 13 साल की बच्ची ने अपने ही छोटे भाई और बहन को कुएं में धकेल दिया, जिससे दोनों मासूमों की मौत हो गई। मृत बच्चों की पहचान 4 वर्षीय करण वर्मा और डेढ़ साल की राधिका वर्मा के रूप में हुई है।
प्रारंभिक पुलिस जांच में पता चला है कि परिवारों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। इसी वजह से दोनों परिवार अपने बच्चों को साथ खेलने नहीं देते थे। बताया जा रहा है कि घटना के दिन 4 साल के करण ने किसी बात पर अपनी बहन को चिढ़ा दिया था, जिससे वह नाराज हो गई।
इसके बाद जब तीनों बच्चे घर के पास बने कुएं के आसपास खेल रहे थे, तो गुस्से में आकर बड़ी बहन ने पहले अपने भाई को धक्का दे दिया। यह सब नज़ारा डेढ़ साल की बहन राधिका ने देखा और वह जोर-जोर से रोने लगी। इसके बाद 13 साल की बहन ने उसके मुंह पर कपड़ा बांधा और उसे भी कुएं में फेंक दिया।
फिलहाल पुलिस ने बच्ची को कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए पूरे घटनाक्रम के साथ बच्ची की मानसिक स्थिति (साइकोलॉजिकल एनालिसिस) पर भी जानकारी साझा की जाएगी।
सर्दी में भीतर का सूर्य जगाने डॉ. नीरज गजेंद्र से समझिए ध्यान और आत्मसंवाद का रहस्य


















