रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बालोद जिले पुरुर चौकी क्षेत्र में भीषण सड़क घटना में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। सभी एक ही परिवार के लोग हैं। जो विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए बोलेरो (bolero) वाहन से जा रहे थे। रास्ते में ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। जिसके चलते घटना स्थल पर ही सभी की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, धमतरी जिले के रुद्री थाना क्षेत्र के सोरेम गांव का साहू परिवार कांकेर के चरामा मरकाटोला विवाह कार्यक्रम में जा रहा था। बुधवार रात को करीब 9.30 बजे के आस-पास NH-30 पर बालोद के जगतरा पहुंचे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने बोलेरो (bolero) को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही एक बच्ची, 5 महिला और 4 पुरुष की मौत हो गई।
बच्ची गंभीर, रायपुर रेफर
घटना में एक बच्ची घायल है। घटना के बाद हाईवे से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस (Police) की टीम मौके पर पहुंची। फिर सभी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही घायल बच्ची को उपचार के लिए हॉस्पीटल भेजा गया था। जहां से उसकी हालत को देखते हुए उसे रायपुर राजधानी रेफर कर दिया गया है। उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
ank jyotish May 4: अंक गणना से जानें लक्की अंक और शुभ रंग
पुलिस मामले की जांच कर रही है। देर रात होने के कारण मृतकों के नाम सामने नहीं आ सके थे। पुलिस (Police) ने परिजनों को भी सूचना दे दी है। वहीं ट्रक के संबंध में भी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
CM ने जताया दुख
हादसे को लेकर CM भूपेश बघेल ने दुख जताया है। उन्होंने देर रात ट्वीट कर लिखा-ईश्वर दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति एवं उनके परिवारजनों को हिम्मत दे। घायल बच्ची के स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
https://www.facebook.com/webmorcha