माथे पर त्रिपुंड, गले में रुद्राक्ष… और इस बाबा की करतूत: 32 छात्राओं ने लगाए यौन शोषण के गंभीर आरोप

Swami Parth Sarthy Sexually Harassment Case

Swami Parth Sarthy Sexually Harassment Case Live: दिल्ली के एक नामी शिक्षण संस्थान से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। श्री शारदा भारतीय प्रबंधन संस्थान (Shradha Institute of Management) के संचालक बाबा स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी पर 32 छात्राओं ने यौन उत्पीड़न और अश्लील हरकतों के गंभीर आरोप लगाए हैं। माथे पर त्रिपुंड और गले में रुद्राक्ष धारण करने वाला यह कथित बाबा हमेशा भगवा वस्त्र में नजर आता था।

32 छात्राओं ने लगाए आरोप

पुलिस जांच में सामने आया है कि 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 17 छात्राओं ने आरोप लगाया कि बाबा अभद्र भाषा का प्रयोग करता था, अश्लील मैसेज भेजता था और अवांछित शारीरिक संपर्क करता था।
छात्राओं का यह भी आरोप है कि संस्थान की कुछ महिला कर्मचारी उन्हें बाबा की डिमांड पूरी करने के लिए दबाव डालती थीं।

संस्थान के प्रशासक ने कराई शिकायत

यह मामला दक्षिणी दिल्ली के श्री शारदा भारतीय प्रबंधन संस्थान का है, जिसे श्री श्रृंगेरी मठ द्वारा संचालित किया जाता है। मठ के प्रशासक पी.ए. मुरली ने बाबा के खिलाफ वसंत कुंज नॉर्थ थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बाबा पर धारा 75(2)/79/351(2) BNS के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस जांच और कोर्ट में बयान

👉 पीड़िताओं के बयान पटियाला हाउस कोर्ट में धारा 183 BNSS के तहत दर्ज किए गए।
👉 संस्थान से मिले सीसीटीवी फुटेज और हार्ड डिस्क को एफएसएल जांच के लिए भेजा गया।
👉 पुलिस ने आरोपी के ठिकानों पर छापे मारे लेकिन बाबा फिलहाल फरार बताया जा रहा है।

लगातार लोकेशन बदल रहा आरोपी बाबा

पुलिस के अनुसार बाबा पार्थ सारथी लोकेशन बदल-बदलकर छिप रहा है और मोबाइल का इस्तेमाल भी न के बराबर कर रहा है। उसकी आखिरी लोकेशन आगरा (उत्तर प्रदेश) के आसपास मिली थी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उसने UN नंबर प्लेट कहां से बनवाई।

पहले भी दर्ज हैं केस

सूत्रों के मुताबिक, बाबा पार्थ सारथी का संबंध ओडिशा से है और वह पिछले 12 साल से दिल्ली स्थित आश्रम में रह रहा था। उसके खिलाफ ओडिशा में भी 2009 और 2016 में छेड़खानी के केस दर्ज किए गए थे।

निचोड़

आरोपी बाबा पर गंभीर आरोपों ने पूरे संस्थान और श्री श्रृंगेरी मठ की प्रतिष्ठा को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है।

हमसे संपर्क करें

ये भी पढ़ें...

Edit Template