Wednesday, June 7, 2023
Homeमहासमुन्दसांसद चंदूलाल ने कहा माता-बहनों के लिए उज्जवला गैस सरकार की अनुपम...

सांसद चंदूलाल ने कहा माता-बहनों के लिए उज्जवला गैस सरकार की अनुपम सौगात

महासमुन्द: उज्जवला दिवस के अवसर महिलाओं को गैस वितरण किया गया। झलप पटेवा ग्राम बरेकेल कला एवं महासमुन्द के ग्राम खैरा उत्सव कार्यक्रम रखा गया था।

जनप्रतिनिधि के हाथों वितरण

  • इस अवसर पर बरेकेल कला में सांसद चन्दूलाल साहू, पूर्व राज्यमंत्री पूनम चन्द्राकर, भाजपा जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह खालसा गोल्डी, जिला महामंत्री ऐतराम साहू, जिला उपाध्यक्ष नरेश चन्द्राकर, म.मो. प्रदेश उपाध्यक्ष अल्का चन्द्राकर, मण्डल अध्यक्ष धर्मेश शुक्ला, जनपद सदस्य योगेश्वर चन्द्राकर ने उज्जवला गैस कनेक्शन वितरण किया।

उज्जवला गैस की अनुपम सौगात

  • इस अवसर पर सांसद चन्दूलाल साहू ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दूरगामी सोच के साथ महिला माता बहनो को उज्जवला गैस की अनुपम सौगात दी है।
  • प्राचीन समय से लकडी का इस्तेमाल कर भोजन तैयार करने में महिलाओ के शरीर में धुए के साथ अनेक बीमारी प्रवेश कर जाती है।
  • सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति गंभीरता पूर्वक ध्यान देते हुए मोदी जी ने 5 करोड हितग्राहियों को गैस कनेक्शन देने की  योजना का शुभारंम किया है।
  • गरीब वर्ग के परिवार के लिए गैस सिलेण्डर एक सपना था जिसे साकार करने का कार्य प्रधानमंत्री जी ने किया।

सरकार की महती योजना : यह भी पढ़िए http://2022 तक सभी पात्र

  • प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा पूनम चन्द्राकर ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की संयुक्त प्रयास से देश
  • प्रदेशवासियों को सरकार की सैकडो जनकल्याणकारी योजना का लाभ मिल रहा है।
  • इसी के तहत मात्र 200 रू में गैस कनेक्शन चूल्हा भाजपा की सरकार की महती योजना में एक है।
  • पूरे भारत में छ.ग. पहला राज्य है जहाॅ कम कीमत में गरीब वर्ग की महिलाओं को गैस दिया जा रहा है।

भाजपा की सरकार गरीब, मजदूर किसानों को समर्पित

  • जिलाध्यक्ष ने मई 2016 से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा प्रांरभ किए गए इस ऐतिहासिक योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि…
  • भारतीय जनता पार्टी की सरकार की कार्य योजना हमेशा से दीनहीन गरीब, जरूरमंदो को समर्पित रही है।
  • मोदी जी अपने पहले उद्बोधन में ही कहा था कि उनकी सरकार गांव, गरीब, मजदूर, किसानो को समर्पित रहेगी।
  • 4 वर्ष के अल्प कार्यकाल में भ्रष्टाचार मुक्त देश के रूप में हम भारत का तेजी से विकास देख रहे है।
    आज पूरा विश्व मोदी जी के नेतृत्व लोहा मान रहे है।

राज्य को एक नई दिशा मिली

  • जिला भाजपा महामंत्री येतराम साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि छ.ग. के मुखिया डाॅ. रमन सिंह जी ने
  • जनअपेक्षाओ के अनुरूप 14 वर्षो में छ.ग. को एक नई दिशा दी है।
  • चार वर्ष पूर्व देश की जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में देश की एकता अखण्डता और विकास की कल्पना को पूरा करने के संकल्प के साथ केन्द्र में भाजपा के पक्ष में अपना जनादेश दिया था।
  • केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार अत्योदय के विकास के लिए प्राथमिकता से योजना बनाकर अपने वादो पर खरा उतरने का कार्य कर रही है।

– जनपद सदस्य योगेश्वर चन्द्राकर ने अपने उद्बोधन में उज्जवला योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए जल जंगल जमीन की सुरक्षा के साथ महिलाओ की स्वास्थ्य रक्षा के लिए उज्जवला गैस वितरण योजना की सराहना किया।

  • कार्यक्रम में प्रमुख रूप से व्यवसाय प्रकोष्ठ जिला संयोजन मोहन मदनकार, आई टी सेल सह संयोजक अरूण कुमार साहू, ग्राम के संरपंच पंच, वरिष्ठ नागरिकगण व बडी संख्या में महिला माता बहने उपस्थिति थी।

webmorcha.com न्यूज पोर्टल में काम करने के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षित युवक-युवतियों की जरूरत है.
वेतन: चार अंकों में
अपना बायोडाटा मेल करें : morchaweb@gmail.com
या व्हाट्सएप नंबर : 9617341438

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. Astroindusoot, providing the best consultation to the customer for diminishing their problems regarding their health, love life, marriage life, career, through our best and experienced astrologers who are masters in their profession. Our company helps you in enjoying your life happily and free of tension.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: