रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को प्रशासनिक और छत्तीसगढ़ पुलिस अफसरों की बैठक ली।
- नया रायपुर स्थित मंत्रालय में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी मौजूद थे।
बैठक में नक्सल ऑपरेशन को लेकर चर्चा हुई। - उन्होंने नक्सल आपरेशन तेज करने के निर्देश दिए। केंद्रीय गृहमंत्री ने नक्सल इलाकों में चल रहे विकास कार्यो की भी समीक्षा की।
- बैठक में राज्य के मंत्रियों के अलावा मुख्य सचिव अजय सिंह, डीजीपी एएन उपाध्याय, नक्सल ऑपरेशन के डीजी डीएम अवस्थी व अन्य अफसर मौजूद थे।
विमान तय पर किया स्वागत
- इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दूसरे दिन आज राजधानी रायपुर पहुंचने पर उनका विमानतल पर स्वागत किया गया।
- मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी अंबिकापुर से केंद्रीय गृहमंत्री के साथ ही आए। एयरपोर्ट पर मुख्य सचिव अजय सिंह और पुलिस महानिदेशक गिरधारी नायक, डीएम अवस्थी ने उनका स्वागत किया।