रायपुर। 31 अगस्त अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जारी किया है। वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, कोंकण और गोवा, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर वर्षा होने की संभावना जताई है। साथ ही मौसम विभाग ने अलर्ट किया है कि बारिश के साथ अंडबान और निकोबार द्वीप समूह पर अलग-अलग स्थानों पर स्क्वॉल के साथ accompanied थंडरस्टॉर्म (तेज बिजली) गिर सकता है।
यहां पढ़ें : http://आज है IT रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि, लेट हुए लगेगे 10 हजार तक जुर्माना
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार Ph तेज हवाएं, 45-55 किमी प्रति घंटे तक की गति, पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम अरब, मध्य और मध्य पर प्रबल होने की संभावना जताई है। बंगाल की दक्षिणी खाड़ी और उत्तरी अरब सागर से सटे। मछुआरों को इन क्षेत्रों में उद्यम न करने की सलाह दी गई है।
https://webmorcha.com/why-are-we-going-to-the-moon-are-you-ready-for-the-unknown-what-is-chandrayaan-2-know/
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks