– पिथौरा के वही तहसीलदार हैं जिनकों सीएम ने कहा था मानवता के नाम पर तो कर दो काम, इन्हीं के आदेश से घर को तोड़ा गया।
- परिवार ने कनेक्टर से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि पूरा गांव घास जमीन में बसा है, लेकिन सिर्फ उनके ही मकान को तोड़ा गया
- परिवार ने बताया कि गांव का सरपंच डेढ़ एकड़ घास जमीन को कब्जा कर मकान बनाया है।
- परिवार ने कहा सिर्फ इसलिए मकान को तोड़ दिया क्योकि गांव के नेता से उनकी पटती नहीं है
- भुरकोनी आश्रित ग्राम झाकरपाली के रहने वाले किरीत राम पिता हरिराम साहू जिन्होंने जनदर्शन में न्याय की गुहार की है। :: यहां पढ़िए http://जिस जगह पानी टंकी का निर्माण वहां पर कब्जा
- आवेदन में कहा है कि 35 साल से कच्चा मकान बनाकर रह रहा है।
- पुराने भवन जीर्ण-शीर्ण हो चुका था, इसलिए वह पक्का मकान बना रहा था।
- वह अपने कब्जे के जमीन पर ही मकान बना रहा था।
- जिसे पिथौरा तहसीलदार के सूचना और आदेश पर सरपंच और पंच खड़े होकर मकान को तोड़ दिए
- तोड़ने की वजह पूछने पर मकान को अवैध कब्जा कर बनाया जाना बताया गया
- तोड़ने का आदेश मांगने पर नहीं दिखाया गया।
पूरा परिवार गरीबी रेखा
- इनके परिवार में कुल 10 सदस्य हैं। सभी पुराने मकान में रहते थे
- सभी गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करते हैं।
- यहां तक इनका परिवार ईंटभट्ठे में पलायन करते हैं।
कर्ज लेकर बना रहे थे मकान
- महिला समूह से लोन लेकर बनाए थे मकान
- प्रार्थी किरीत ने बताया कि क प्रायवेट महिला समूह से लोन लेकर मकान को बनाए थे
- मकान बनाने में ढाई से तीन लाख खर्च हो चुका था
- मकान टूटने से अब पूरा परिवार बेघर हो गया है
बेघर हो गया पूरा परिवार
- परिवार ने कलेक्टर जनदर्शन में 3 अप्रैल को टोकन नंबर 120218000713 में शिकायत किया है।
- परिवार ने आवेदन में लिखा है कि उन्हें न्याय के साथ उनका जो नुकसान हुआ उसका मकान क्षतिपूर्ति प्रदान किया जाए।
- परिवार ने कहा है कि उनका पूरा परिवार मकान टूटने से बेघर हो गया है अगर उनके उपर कुछ होता है तो सभी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
add::::::