Tuesday, May 30, 2023
Homeमेरा गांव मेरा शहरजिस तहसीलदार को सीएम ने मानवता का पाठ पढ़ाया था, उसी के...

जिस तहसीलदार को सीएम ने मानवता का पाठ पढ़ाया था, उसी के आदेश से एक गरीब परिवार हुआ बेघर, अब पेड़ के नीचे हो रहा जीवन यापन

– पिथौरा के वही तहसीलदार हैं जिनकों सीएम ने कहा था मानवता के नाम पर तो कर दो काम, इन्हीं के आदेश से घर को तोड़ा गया।

  • परिवार ने कनेक्टर से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि पूरा गांव घास जमीन में बसा है, लेकिन सिर्फ उनके ही मकान को तोड़ा गया
  •  परिवार ने बताया कि गांव का सरपंच डेढ़ एकड़ घास जमीन को कब्जा कर मकान बनाया है।
  • परिवार ने कहा सिर्फ इसलिए मकान  को तोड़ दिया क्योकि गांव के नेता से उनकी पटती नहीं है
  • भुरकोनी आश्रित ग्राम झाकरपाली के रहने वाले किरीत राम पिता हरिराम साहू जिन्होंने जनदर्शन में न्याय की गुहार की है।   :: यहां पढ़िए http://जिस जगह पानी टंकी का निर्माण वहां पर कब्जा
  •  आवेदन में कहा है कि 35 साल से कच्चा मकान बनाकर रह रहा है।
  • पुराने भवन जीर्ण-शीर्ण हो चुका था, इसलिए वह पक्का मकान बना रहा था।
  •  वह अपने कब्जे के जमीन पर ही मकान  बना रहा था।
  • जिसे पिथौरा तहसीलदार के सूचना और आदेश पर सरपंच और पंच खड़े होकर मकान को तोड़ दिए
  •  तोड़ने की वजह पूछने पर मकान को अवैध कब्जा कर बनाया जाना बताया गया
  •  तोड़ने का आदेश मांगने पर नहीं दिखाया गया।

पूरा परिवार गरीबी रेखा

  • इनके परिवार में कुल 10 सदस्य हैं। सभी पुराने मकान में रहते थे
  • सभी गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करते हैं।
  • यहां तक इनका परिवार ईंटभट्‌ठे में पलायन करते हैं।

कर्ज लेकर बना रहे थे मकान

  • महिला समूह से लोन लेकर बनाए थे मकान
  • प्रार्थी किरीत ने बताया कि क प्रायवेट महिला समूह से लोन लेकर मकान को बनाए थे
  • मकान  बनाने में ढाई से तीन लाख खर्च हो चुका था
  • मकान  टूटने से अब पूरा परिवार बेघर हो गया है

बेघर हो गया पूरा परिवार

  • परिवार ने कलेक्टर जनदर्शन में 3 अप्रैल को टोकन नंबर 120218000713 में शिकायत किया है।
  • परिवार ने आवेदन में लिखा है कि उन्हें न्याय के साथ उनका जो नुकसान हुआ उसका मकान  क्षतिपूर्ति प्रदान किया जाए।
  • परिवार ने कहा है कि उनका पूरा परिवार मकान टूटने से बेघर हो गया है अगर उनके उपर कुछ होता है तो सभी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

add::::::

webmorcha.com न्यूज पोर्टल में काम करने के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षित युवक-युवतियों की जरूरत है.
वेतन: चार अंकों में
अपना बायोडाटा मेल करें : morchaweb@gmail.com
या व्हाट्सएप नंबर : 9617341438

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: