‘ये रिश्ता क्या कहलता है’ एक्ट्रेस और TV धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की फेम वैशाली ठक्कर ने Suicide कर ली है. उनकी शव इंदौर से तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के साईं बाग कॉलोनी में स्थित उनके मकान में फांसी से लटका मिला है. सूचना पर मौके में पहुंची Police और एफएसएल की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएस अस्पताल भेजा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
कौन है राहुल नवलानी, जो वैशाली ठक्कर को दिन-रात कर रहा था टॉर्चर, तंग आकर Actres ने दे दी जान
मैं तो तेरे लिए जान भी दे दूं! ये था Vaishali Thakkar का आखिरी Post, सुसाइड से पहले कही थी ये बात
पड़ोसी से तंग होकर एक्ट्रेस ने दी जान!