मेरा गांव मेरा शहर
पढ़िए हाथी का उत्पात: दिनभर नदी में लगाया डुबकी, शाम ढलते ही खेतों और घरों के बाड़ी में मचाया उत्पात
महासमुंद. सिरपुर जंगल में पहुंचे हाथियों के दल ने प्रशासन और ग्रामीणों की नींद हराम कर दिया है।
दो दिन पहले राजधानी के समीप मैट्स युनिवर्सिटी के पास धमक गया था। जहां खुब उत्पात मचाया
इस क्षेत्र में जंगल कम होने की वजह से लोग दहशत में थे। वन और पुलिस विभाग की टीम ने सिरपुर जंगल की ओर वापस लौटाने में कामयाब हुए।
जानिए हाथियों मुवमेंट कहां
- सोमवार को बड़गांव महानदी में 18-19 हाथियों का दल यहां दिनभर डुबकी लगाया।
- 30 अप्रैल की रात 2 बजे आरंग के गुर्रुडीह बेनीडीह के तरफ महानदी किनारे में था।
- रात 2 बजे महानदी से होते हुए बडगांव के बगीचा में लगे रबि फसल को रौंदा।
- नयापारा खार से अछरीडीह में व आसपास के गांवों में फोन से ग्रामीणों को सूचना दी गई।
- रात में कुत्ता के भोंकने से हाथियों का दल इधर-उधर हो गया।
फसलों को किया नुकसान:
यहां पढ़िए: http://राजधानी के समीप पहुचा हाथी
- अछरीडीह खार में डिलाप राम साहू खेमू साहू केवल साहू रोहित साहू अशवनी साहू रामप्रसाद साहू मंगलू ध्रुव सुरेश साहू कमल साहू पोषण साहू वीजे साहू चम्मच साहू अनूप पटेल के बोर में लगे पाइप को छति पहुँचाई और रबि फसल को रौंद के नुकसान किया।
स्कूल के बाउड्री को तोड़ा

- ईश्वर पटेल के बाड़ी में लगे केले के पेड़ को तोडा आसाराम पटेल के बाड़ी में लगे सब्जी भाजी को तित्तर बित्तर किया उसके बाद अछरीडीह के स्कुल भवन के बाउड्री को तोड़ कर शमशान घाट से होते हुए कोडर नदी पार कर अछोली–अछोला जोबा पीढ़ी की तरप हाथियों का दल होना बताया जा रहा है।