Vande Bharat: दुर्ग से विशाखापट्नम किराया, जानें आपके स्टेशन से कितना लगेगा खर्च

Vande Bharat

Vande Bharat: छत्तीसगढ़ में दूसरी वंदे भारत ट्रेन का संचालन 20 सितंबर से चालू हो जाएगी। सप्ताह में गुरुवार को छोड़कर हर दिन चलेगी। 8 घंटे में करीब 566 KM का सफर तय करेगी। अन्य ट्रेनों से  अधिक है किराया

कितने बजे कहां मिलेगी वंदे भारत

Vande Bharat:  ट्रेन नियमित तौर पर 20 सितंबर से शुरू होगी। यह ट्रेन सुबह 5.45 पर दुर्ग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। उसके 28 मिनट बाद यह ट्रेन रायपुर पहुंचेगी। रायपुर रेलवे स्टेशन पर इसका स्टॉपेज 2 मिनट का होगा। इसके बाद ट्रेन का अगला स्टॉप महासमुद होगा। ट्रेन 6 बजकर 53 मिनट में महासमुंद पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 बजकर 45 मिनट में विशाखापट्टनम पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन विशाखापट्टनम से 2.50 बजे रवाना होगी और रात में 10 बजकर 50 मिनट में दुर्ग पहुंचेगी।

जानें कितने दिन चलेगी ट्रेन

Vande Bharat:  ट्रेन दुर्ग से विशाखापट्नम के लिए सप्ताह के 6 दिन चलेगी केवल गुरुवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी। यह ट्रेन फिक्स 8 घंटे में 566 किमी की दूरी तय करेगी। रेलवे के अनुसार, इस ट्रेन के नियमित संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अभी दूसरी ट्रेनों से सफर करने में करीब 12 घंटे से ज्यादा का समय लगता है। वंदे भारत से शुरू होने से कम समय में यह यात्रा पूरी होगी।

जानें कितना होगा किराया?

Vande Bharat: वंदे भारत ट्रेन के एग्जीक्यूटिव क्लास में ब्रेकफास्ट चाय एवं लंच सहित किराया 2695 रुपए होगा। जबकि बिना नाश्ता 2300 रुपए देने होंगे। वहीं, चेयर कार में यात्रा करने वाले यात्रियों को ब्रेकफास्ट चाय व लंच सहित 1495 रुपए का भगुतान करना होगा। जबकि बिना नाश्ता और पानी के यात्रियों को 1150 रुपये का भुगतान करना होगा। बता दें कि अन्य ट्रेनों में टू टियर एसी का किराया भी 1265 रुपए के करीब है।

कितने स्टेशनों में होगा स्टॉपेज

दुर्ग से रवाना होकर विशाखापट्टन ट्रेन पहुंचने के दौरान इस ट्रेन का स्टॉपेज 9 स्टेशनों में होगा। यह ट्रेन रायपुर, महासमुंद, खरियार रोड, कांटाबांजी, टिटलागढ़, केसिंगा, रायगड़ा, पार्वतीपुरम, विजयनगरम स्टेशन में ठहरेगी।

 

 

ये भी पढ़ें...

webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

Vande Bharat: दुर्ग से विशाखापट्नम किराया
webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

Vande Bharat: दुर्ग से विशाखापट्नम किराया
Edit Template