Wednesday, June 7, 2023
Homeज्योतिष/धर्म/व्रत/त्योहारVastu Shastra: क्या आप भी इस दिशा में खाना खा रहे, आप...

Vastu Shastra: क्या आप भी इस दिशा में खाना खा रहे, आप मृत्यु को बुलावा देता है

Vastu Shastra: वास्तुशास्त्र में हर चीज की एक दिशा बताई गई है। दरअसल, वास्तु में बताया गया है कि अगर आपके खाने की दिशा सही नहीं है तो ये आपके शरीर में कई सारी समस्याओं का कारण बन सकता है। इतना ही नहीं ये आपके भाग्य को भी प्रभावित कर सकता है और इसकी वजह से आपको कई सारी समस्याएं उठानी पड़ सकती हैं। लेकिन, कुछ दिशाएं ऐसे भी हैं जिनमें खाना खाना मृत्यु की ओर ले जा सकता है। वो भी अकाल मृत्यु, क्यों और कैसे, जानते हैं।

अकाल मृत्यु को बुलावा देता है इस दिशा में खाना खाना-

दक्षिण(South) दिशा में मुंह करके खाना खाना, आपको अकाल मृत्यु की ओर ले जाता है। दरअसल, माना जाता है कि ये दिशा मरे हुए लोगों की है और इस दिशा में ऐसी ही एनर्जी रहती है। जब आप इस दिशा में खाना खाते हैं तो ये नकारात्मक एनर्जी आपके खाने में मिल जाती है

या फिर आपके खाने का एक भाग इन्हें भी जाने लगता है। फिर लगातार ये काम करना इनके साथ संपर्क बढ़ाता है और मृत्यु की दिशा एक्टिवेट (Disha Activate) हो जाती है और आप या आपका कोई खास  अचानक से अकाल मृत्यु की ओर जाता है।

खाने की सही दिशा क्या है-

खाने की सही दिशा है पूर्व(East) । दरअसल, इस दिशा में खाना मानसिक तनाव को दूर करता है और आपके पाचन क्रिया को सही करता है। इसके अलावा इस दिशा में खाना खाने से आप हेल्दी रहते हैं। इतना ही नहीं इस दिशा में खाना खाने से आपके माता-पिता की भी सेहत (Health) अच्छी रहती है।

Vastu Tips: Wrist Watch पहने से उड़ जाते है नींद, जानें क्या कहता है वास्तु

इसके अलावा, उत्तर दिशा में खाना खाना भी आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है। अगर धन, विद्या और आध्यात्मिक शक्ति चाहिए तो उत्तर दिशा की ओर मुंह करके खाना चाहिए। इसके अलावा, इस दिशा (Direction) में खाना खाने से आप सेहतमंद भी रहते हैं। तो, इन तमाम कारणों से आपको दक्षिण दिशा में खाना खाने से बचना चाहिए।

RELATED ARTICLES

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: