Vastu Tips: भूल से भी पर्स में न रखें ये चीजें, आर्थिक स्थिति हो जाएगी पतली

Vastu Tips

Vastu Tips: इंसान की जिंदगी में वास्तु शास्त्र का बड़ा महत्व होता है. हिंदू धर्म में हर शख्स के लिए वास्तु शास्त्र से जुड़ी खास बातें भी बताई गई हैं. कहा जाता है कि यदि घर को वास्तु शास्त्र के हिसाब से व्यवस्थित किया जाए तो इससे घर में सकारात्मक और तरक्की का संचार होता है. Vastu Tips इसी तरह से हर इंसान की आर्थिक स्थिति पर भी वास्तु शास्त्र का काफी गहरा असर होता है.

Vastu Tips  इंसान को अपने पर्स में क्या रखना चाहिए, क्या नहीं रखना चाहिए, इसके लिए भी वास्तु शास्त्र में खास नियम बताए गए हैं. अगर आप कुछ भी ऐसी-वैसी चीज अपने पर्स में रख लेते हैं तो इससे आपकी जिंदगी में तंगहाली छा जाती है. पर्स में गलती से भी कौन सी चीजें नहीं रखनी चाहिए, चलिए बताते हैं.

Vastu Tips

पुराना बिल कागज

वास्तु शास्त्र Vastu Tips  में बताया गया है कि कभी भी पर्स में भूलकर कोई भी पुराना बिल नहीं रखना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे ऊपर आपके ऊपर आर्थिक संकट के बादल छा जाते हैं. अगर आप पर्स में फालतू की चीज रखते हैं तो इससे माता लक्ष्मी नाराज होती हैं क्योंकि बस में रखा पुराना कागज रद्दी हो जाता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, पर्स में फालतू कागज रखने से आपके घर में पैसा नहीं टिकता है और आर्थिक तंगी आती है.

जिंदा या मृत व्यक्ति की फोटो

वास्तु शास्त्र Vastu Tips  में बताया गया है कि कभी भी किसी को भी अपने पर्स में जीवित या मृत व्यक्ति की फोटो नहीं रखनी चाहिए. यहां तक की किसी देवी देवता की भी फोटो नहीं रखनी चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना गया है और ऐसा करने वालों के ऊपर कर्ज बढ़ता है और वास्तु दोष भी लगता है. पर्स में केवल माता लक्ष्मी का निवास होता है.

amazing story, सर से मैडम बन गए ये अफसर, पढ़ें दिलचस्प कहानी

रुपए को तोड़ मरोड़ कर

Vastu Tips कुछ लोग अपने पैसों को तोड़ मरोड़ कर पर्स में रख लेते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. पर्स को हमेशा ठीक से खोलकर ही उसमें पैसे रखने चाहिए. जो लोग पैसे तोड़ मरोड़ कर रखते हैं, उससे उन्हें वास्तु दोष लगता है और उनके घर पर आर्थिक संकट छाता है. कभी भी पर्स और सिक्कों को भी एक साथ नहीं रखना चाहिए.

कटे फटे रुपए

Vastu Tips कभी भी अपने पर्स में कटे फटे नोटों को जगह नहीं देनी चाहिए. वास्तु शास्त्र में ऐसा करना दोष बताया गया है. कटे फटे नोटों को तुरंत बदल देना चाहिए और ना ही उनका इस्तेमाल करना चाहिए.

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

ब्रेकिंग: सांकरा थाना क्षेत्र में सीमांकन के दौरान बवाल

ब्रेकिंग: सांकरा थाना क्षेत्र में सीमांकन के दौरान बवाल- पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में चली लाठी, पटवारी-आरआई पर भी मारपीट का आरोप!!

Do not keep these things in your purse even by mistakeVastu Tipsभूल से भी पर्स में न रखें ये चीजें
National and international state news logo

छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: ASP, DSP और इंस्पेक्टर की ACB-EOW में प्रतिनियुक्ति सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश

Do not keep these things in your purse even by mistakeVastu Tipsभूल से भी पर्स में न रखें ये चीजें
[wpr-template id="218"]