Vastu Tips: आमतौर पर देखा गया है कि लोग अपने हाथ में पहनी जाने वाली Watch को सोते समय अपने तकिये के नीचे रखकर सोते हैं। लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार Watch को कभी भी तकिये के नीचे रखकर नहीं सोना चाहिए। तकिये के नीचे Watch रखकर सोने से उसकी आवाज नींद में खलल तो डालती ही है, साथ ही उससे निकलने वाली इलेक्ट्रो मैग्नेटिक तरंगें हमारे दिमाग और हृदय पर बुरा प्रभाव भी डालती हैं। इन तरंगों के चलते पूरे कमरे में नेगेटिव ऊर्जा पैदा हो जाती है जो आपकी मन की शांति को भंग कर देती है। साथ ही आपकी विचारधारा को नकरात्मक बना देती है Vastu Tips:
Vastu: अपने पर्स में भूलवश भी नहीं रखें ये चीजें, नाखुश होती है मां लक्ष्मी
वास्तु के अनुसार को कभी भी बिना Fitting वाली घड़ी यानि ढीले पट्टे वाली घड़ी नहीं पहननी चाहिए। इससे आपका ध्यान भटक सकता है।
साथ ही आपको किसी भी काम में सफलता मिलने में दिक्कत आएगी।
वहीं, वास्तु के अनुसार, Golden और सिल्व silverर रंग की Watch बेहद शुभ मानी जाती हैं।
यदि आप किसी जरूरी काम के लिए बाहर जा रहे हैं
तो गोल्डन या सिल्वर रंग की घड़ी ही पहनें।
इससे आपको सफलता मिलेगी।