नई दिल्ली। भारत में इलेक्ट्रिक कार दिग्गज टेस्ला (Tesla) ने आखिरकार अपनी गाड़ियां डिलीवर करना शुरू कर दिया है। मुंबई में पहली Tesla Model Y की डिलीवरी हो चुकी है। यह डिलीवरी टेस्ला का पहला शोरूम खोलने के लगभग एक महीने बाद हुई है।
एजेंसी ANI द्वारा शेयर किए गए वीडियो में महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित ‘टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर’ से नई सफेद Tesla Model Y रिसीव करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में सरनाईक को कार के बगल में पोज देते हुए भी कैप्चर किया गया है।
भारतीय बाजार में टेस्ला की एंट्री
टेस्ला ने आधिकारिक तौर पर 15 जुलाई 2025 को मुंबई में अपना पहला ‘टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर’ लॉन्च किया।
यह सेंटर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में स्थित है।
लॉन्च के मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक मौजूद थे।
इस सेंटर में टेस्ला की पूरी इलेक्ट्रिक व्हीकल रेंज डिस्प्ले की गई है।
कीमत
Tesla Model Y की शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में करीब 61 लाख रुपये है।
यह कीमत लॉन्ग रेंज, रियर-व्हील ड्राइव वेरियंट के लिए है।
भारत में टेस्ला की यह एंट्री कंपनी के लिए बेहद अहम है क्योंकि यूरोप और चीन जैसे बड़े बाजारों में कंपनी चुनौतियों का सामना कर रही है।
टेस्ला Model Y की खासियत
Model Y को पहली बार 2019 में पेश किया गया था।
यह छोटे Model 3 Sedan और बड़े Model X SUV के बीच का मॉडल है।
Model 3 के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित, लेकिन ज्यादा स्पेसियस और एडवांस फीचर्स के साथ।
इसमें ऑटोपायलट सिस्टम, मल्टीपल कैमरे, और क्रैश सेफ्टी डिजाइन मौजूद है।
टेस्ला का दावा है कि यह दुनिया की सबसे सुरक्षित SUVs में से एक है।
📹 वीडियो देखें: [यहाँ ANI का वीडियो]