VIDEO : प्रीता के ‘दुल्हनिया अवतार’ की असलियत देख आप रोक नहीं पाएंगे हंसी
नई दिल्ली. ‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता यानी एक्ट्र्र्रेस श्रद्धा आर्या सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. श्रद्धा अक्सर मस्तीभरे पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं लेकिन इस बार उन्होने अपने दुल्हनिया अवतार की ऐसी असलीयत सामने पेश कर दी है, जिसे देख शायद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. दरअसल, इन दिनों सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ में प्रीता की शादी का सीक्वेस चल रहा है. इस दौरान श्रद्धा पिछले कुछ समय से सीरियल में दुल्हनिया के अवतार में नजर आ रही हैं.
http://Renault ने लॉन्च की 7 सीटर कार Triber, जानिए कीमत और फीचर्स
वहीं श्रद्धा इन दिनों एक डांस रिएलिटी शो में भी नजर आ रही हैं. ऐसे में कई लोग उनसे लगातार यह सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर वह यह दोनों एक साथ कैसे मैनेज कर रही हैं. श्रद्धा ने अपने इस वीडियो में इसका जवाब दिया है. वीडियो की शुरुआत में श्रद्धा का चेहरा नजर आता है, जिसमें वह दुल्हनिया बनीं नजर आ रही हैं. तभी पीछे से आवाज आती है, ‘श्रद्धा तुम कुंडली और नच एक साथ कैसे मैनेज कर रही हो..’ तभी श्रद्धा का पूरा अवतार नजर आता है, जिसमें वह ऊपर से दुल्वनिया बनीं और नीचे से लहंगा पहनने के बजाए ट्रैक पेंट्स में नजर आ रही हैं.
http://पाकिस्तान के रेल मंत्री का बेतुका बयान, कहा- अक्टूबर या नवंबर में भारत के साथ होगा युद्ध
देखिए वीडियो-
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks