नई दिल्ली: निया शर्मा (Nia Sharma) इंटरनेट सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी तस्वीरों और वीडियोज से तहलका मचाती रहती हैं. अब उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी मजेदार है. फैंस उनके इस वीडियो को देखकर खूब एन्जॉय कर रहे हैं और पोस्ट पर अजब-गजब कमेंट भी कर रहे हैं. अपने इस नए वीडियो में निया वॉटर स्पोर्ट्स एन्जॉय करती नजर आ रही हैं.
PHOTOS: बीच पर मोनोकिनी पहन Nia Sharma ने Bold अवतार से चुराया fans का दिल
ब्लैक ड्रेस में Nia Sharma का ग्लैमरस अंदाज, फैन्स ने की जमकर तारीफ
निया शर्मा (Nia Sharma) के सोशल मीडिया पोस्ट मजेदार होते हैं और फैंस इनका इंतजार भी करते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए निया ने कैप्शन में लिखा, ‘इपिक फॉल को एंजॉय करो.’ इस कैप्शन का अर्थ है असफलताओं का भी मजा लीजिए. इस वीडियो में निया फ्लाइबोर्डिंग एंजॉय करती दिख रही हैं. तभी उनका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह गिर जाती हैं. अब तक इस वीडियो को सात लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
निया शर्मा (Nia Sharma) अपनी असल लाइफ में काफी बेबाक और बोल्ड हैं. वे हर बात को लोगों के सामने बड़ी सहजता से रखती हैं. उनकी बोल्ड तस्वीरें और फोटोशूट्स भी अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. बीते दिनों ही उन्होंने रवि दुबे के साथ एक डांस वीडियो शेयर किया था, जिसकी भी खूब चर्चा हुई. इस वीडियो में निया सेंसुअल डांस करती नजर आ रही थीं.
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks
https://webmorcha.com/category/my-village-my-city/
9617341438, 7879592500, 7804033123