नई दिल्ली। इंटरनेट पर धमाल मचा चुकी रानू मंडल एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। रानू मंडल की गाना तेरी मेरी कहानी’ कुछ देर पहले ही यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है. इस रोमांटिक गाना के आते ही लोग इसके दीवाने हुए जा रहे हैं। रिकॉर्डिंग वाले वीडियो के बाद एक बार-बार फिर से रानू मंडल इंटरनेट पर छा चुकी हैं। कुछ घंटे पहले रिलीज हुआ बॉलीवुड के प्रसिद्ध म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया के साथ रानू मंडल के पहले गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
http://टीम्स एप्प : शिक्षा में गुणवात्मक परिवर्तन और शिक्षकों की दिक्कतों को करेगा कम
देखिए यह गाना…
वीडियो की बात करें तो यह हिमेश रेशमिया की आगामी फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ का गाना है। गाने का वीडियो काफी जबरदस्त है। इस वीडियो में बीच बीच में बॉलीवुड की डेब्यू सिंगर रानू मंडल की झलक भी नजर आ रही है। बतादें, कुछ दिनों पहले हिमेश ने रानू के साथ एक गाना ‘तेरी मेरी कहानी’ मुंबई में रिकॉर्ड किया था, जिसके बाद रानू की जिंदगी ही बदल गई। अब एक बार फिर से इसी गाने के सामने आते ही रानू फिर से सोशल मीडिया पर छा गई है। टिप्स द्वारा यूट्यूब पर कुछ घंटे पहले रिलीज किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है।
http://एपल ने लॉन्च किए तीन नए iPhone, जानिए कीमत और इसके तकनीकी
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks