नई दिल्ली. म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया ने पहले रानू से ‘तेरी-मेरी कहानी’ गवाया था, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया. इसके बाद रानू ने ‘आदत’ गाना गया. अब रानू का तीसरा गाना भी सामने आ गया है इस तीसरे गाने का वीडियो हिमेश रेशमिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना की फिल्म ‘चाइना टाउन’ का एक गाना ‘अ अ.. आशिकी में तेरी’, जिसे हिमेश रेशमिया ने गाया था अब इसी गाने रीक्रिएट किया गया है. अब इस गाने का लेटेस्ट वर्जन आपको रानू मंडल की आवाज में सुनाई देने वाला है. इस नए गाने में सबसे खास बात है रानू का अंदाज.
http://नया मोदी मोटर व्हीकल एक्ट-2019 छत्तीसगढ़ में न हो लागू : संदीप
इस बार रानू ज्यादा आत्मविश्वास के साथ गाती नजर आ रही हैं. रानू गाना गाते हुए उसे एंजॉय भी कर रही हैं. उनके बगल में हिमेश रेशमिया भी खड़े हैं. वो भी रानू का आत्मविश्वास देखकर काफी खुश हैं. इस छोटे से वीडियो में रानू की आवाज सुनकर लोग इस गाने को पूरा सुनने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हिमेश रेशमिया ने गाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “गाने की प्रोडक्शन जारी है, ये सिर्फ एक स्क्रैच है. रानू जी में बहुमुखी प्रतिभा है और उनका आत्मविश्वास हर गाने के साथ बढ़ रहा है. आप सभी का धन्यवाद उनके चेहरे पर ये मुस्कान लाने के लिए ये आशिकी में तेरी गाने का रीक्रिएशन है.
http://भारतीय वायुसेना को मिला घातक हेलिकाप्टर, दुश्मन के छूट जाएंगे पसीने
देखिए वीडियो-
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks