VIDEO: सपना चौधरी ने किया ऐसा धमाकेदार डांस, गोलियों की आवाज से गूंजा स्टेज
नई दिल्ली: SPANA चौधरी जब भी अपने देसी अंदाज में स्टेज पर आती हैं, उनका डांस लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देता है. सपना चौधरी का एक नया गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ जिसमें एक्ट्रेस के धमाकेदार डांस को देखकर गोलियों की आवाज से पूरा स्टेज गूंज उठा. सपना हरियाणवी गाने ‘कच्चे काट ले’ पर परफॉर्म करती दिख रही हैं. 4 मिनट 33 सेकंड के इस वीडियो में सपना अपने सिग्नेचर स्टाइल में लोगों का दिल जीतती दिख रही हैं.
यहां पढ़ें : http://VIDEO : प्रीता के ‘दुल्हनिया अवतार’ की असलियत देख आप रोक नहीं पाएंगे हंसी
छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड तक अपने डांस से कामयाबी पाने वाली आर्टिस्ट सपना चौधरी अब फैशन शो से लेकर प्रमोशनंस तक का हिस्सा बनने लगी हैं. सपना चौधरी के ठुमकों का दीवाना सिर्फ हरियाणा ही नहीं पूरा देश हो चुका है. सपना एक इस नए डांस वीडियो में वो ग्रीन कलर के पटियाला सलवार सूट में दिख रही हैं.
बता दें कि सपना चौधरी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. सपना इन दिनों स्टेज शोज और डांस इवेंट्स में बिजी चल रही हैं. सपना इन दिनों टिक टॉक वीडियो भी खूब अपलोड करती हैं. सपना इस एप पर भी काफी एक्टिव हैं वो कभी डांस तो कभी फनी वीडियो बनाती रहती हैं.
https://www.youtube.com/watch?time_continue=80&v=HGfJ5TA2K2E
रानू मंडल की इस डुप्लीकेट वायरल वीडियो देखकर आप भी कहेंगे वाह?
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks