नई दिल्ली. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘छिछोरे’ का नया गाना ‘फिकर नॉट’ रिलीज हो चुका है. इस गाने को सुनकर किसी की भी कॉलेजी की यादें ताजा हो जाएगीं. इतना ही नहीं, ‘छिछोरे’ के कलाकार अपने डांस के जरिए दर्शकों को भी नाचने पर मजबूर कर सकते हैं. रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. गाने के इस वीडियो में फिल्म के सारे स्टार्स एक साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इस गाने को आकाश अजीज, देव नेगी, अमित मिश्रा, अमिताभ भट्टाचार्य, श्रीराम चंद्र और अंतरा मिश्रा मिलकर गाया है. वहीं, संगीत प्रीतम और लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य का है.
http://रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, अब पाकिस्तान से सिर्फ PoK पर होगी बातचीत
हाल ही में फ्रेंडशिप डे के मौके पर रिलीज किया गया फिल्म का ट्रेलर अब तक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस ट्रेलर को देखकर आपको अपने दोस्ती के दिन जरूर याद आ जाएंगे. वहीं फिल्म की स्टारकास्ट भी हंसा-हंसा कर लोटपोट करने के लिए काफी है. फिल्म को ‘दंगल’ के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म इसी साल 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. बता दें कि फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर के अलावा कॉमेडियन एक्टर वरुण शर्मा, नवीन शेट्टी, सहर्ष कुमार, ताहिर राज भसीन, तुषार पांडे और प्रतीक बब्बर भी अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियोज और साजिद नाडियावाला द्वारा निर्मित होगी.
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks