Wednesday, June 7, 2023
Homeदेश/विदेशVideo : लड़की ने chips के पैकेट बनाई शानदार साड़ी, देखने वाले हुए...

Video : लड़की ने chips के पैकेट बनाई शानदार साड़ी, देखने वाले हुए हैरान

स्नैक्स के तौर जो चीज़ पूरी दुनिया पर राज करती है वो आलू के chips ही हैं. चाहे विदेश हो या फिर अपना देश, आलू के चिप्स का पैकेट देखते ही अच्छे-अच्छों का दिल मचल जाता है.

ये भी मानना पड़ेगा कि चिप्स खाते हुए लोग अक्सर पैकेट गिनते नहीं हैं, न ही कोई इन्हें इकट्ठा  करके रखता है. हालांकि एक लड़की ने ऐसा किया और इन पैकेट्स से अपने लिए तैयार कर ली चमचमाती हुई साड़ी

यूं तो चिप्स के अलग-अलग ब्रांड और अलग-अलग फ्लेवर्स आते हैं, लेकिन लड़की ने अपने पसंदीदा फ्लेवर वाले चिप्स के पैकेट इकट्ठा किए हैं और इसे बेहद क्रिएटिव तरीके से इस्तेमाल किया है. सुनकर आप थोड़ा चौंक ज़रूर गए होंगे लेकिन वाकई चिप्स के पैकेट्स को जोड़कर जिस तरह की साड़ी लड़की ने तैयार की है, वो कमाल है.

silver और ब्लू कलर की साड़ी
वायरल हो रहे वीडियो क्लिप में एक लड़की नीले रंग के पैकेट में आलू के चिप्स खाती हुई दिखाई दे रही है. वो थोड़ी देर सोचती है और फिर अगले ही पल सड़की नीले और चांदी के रंग के combination वाली साड़ी पहने हुए नज़र आ रही है. ब्राइट सिल्वर कलर की साड़ी है, जबकि उसका बॉर्डर नीले रंग के पैकेट से बना हुआ है. बाकायदा पल्लू और ब्लाउज़ को भी डिज़ाइन किया गया है, जिसे देखकर आप लड़की की मेहनत को मान जाएंगे.

लोगों ने दिए अलगअलग कमेंट
इस वीडियो को Instagram पर bebadass.in.नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसका ओरिजनल वीडियो mae.co.in. की ओर से साझा किया गया

RELATED ARTICLES

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: